Sudarshan Today
निवाडी

क्षेत्र के विकास में नही छोडी जायेगी कोई कसर- विधायक जैन

ढिल्ला और मौजन ग्राम में फलो से हुआ विधायक का तुलादान

जिला ब्यूरो रूपेन्द्र राय 

पृथ्वीपुर- क्षेत्र के विकास में कोई कसर नही छोडी जायेगी और मूलभूत सुविधाऐ भी ग्राम स्तर पर लोगो को मुहैया कराई जायेगी और शासन की योजनाओ का पात्र हितग्राहियो को लाभ दिलाने में हर संभव प्रयास किये जायेगे उक्त उदगार जनपद पंचायत अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत ढिल्ला में विधायक अनिल जैन ने मुख्य अतिथि की आसद्वि से व्यक्त किये है। निवाडी विधायक अनिल जैन ने ग्राम ढिल्ला, मौजन, कुवरपुरा के भम्रण पर पहुचे जहां ग्राम ढिल्ला एवं मौजन ग्राम में ग्रामीणो के द्वारा उनका फलो से उनका तुलादान किया गया। उन्होने लोगो को संबोदित करते हुये कहा कि क्षेत्र की जनता के द्वारा जिस तरह से उन्हे अपना आर्शीवाद दिया जा रहा है वह उसके लिये हमेशा ऋणी रहेगे। साथ ही उन्होने कहा कि क्षेत्र के विकास में कोई कसर नही छोडी जायेगी ग्रामो में ग्रामीण क्षेत्र की जनता के लिये मूलभूम सुविधाये उपलब्ध कराने में हर संभव प्रयास होगे । साथ ही ग्रामो से शहरी क्षेत्र में आने जाने के लिये सडको का जाल विछाया जा रहा है। उन्होने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा उनकी एक मांग पर पेयजल के लिये क्षेत्र के सभी ग्रामो में नलजल योजना के तहत पाइप लाइन विछाकर घरो तक टोटी लगाकर पानी देने का कार्य किया गया है। क्षेत्र की जनता को पेयजल के लिये परेशान नही होना पडेगा। ग्रामो के छात्र छात्राओ को बेहतर शिक्षा मिले उसके लिये भी निरंतर प्रयास कर बच्चो को शिक्षा ग्रहण कराई जा रही है बच्चे के अभिभावक भी प्रतिदिन अपने बच्चो को विद्यालय आवश्यक रूप से भेजे और फिर जब वह शाम को छुटटी के बाद वापिस आये तो उनसे पढाई के बारे में अवश्य पूछे। कुवरपुरा ग्राम पहुचने पर विधायक जैन ने ग्रामीणो की समस्याऐं सुनी और मौके पर ही उनका निराकरण भी कराया। और जो समस्याऐं शेष है उनके लिये संबधित अधिकारियो को मोबाइल के माध्यम से शीघ्र निराकरण करने की बात कही। साथ ही ग्रामीणो की मांग पर उन्होने विधायक निधि से सीसी सडक निर्माण के लिये 5 लाख रूपये की घोषणा की। तत्पश्चात शासकीय माध्यमिक शाला प्रांगण में पहुचकर वृक्षारोपण किया जिसमें छायादार फलदार फूलदार पेडो का पौधारोपण किया गया। साथ ही उन्होने उपस्थित ग्रामीणो को पर्यावरण को संतुलित बनाने के लिये सभी से वृक्षारोपण करने और उनके सरक्षंण करने के लिये अपील भी की है। भाजपा जिला अध्यक्ष अखिलेश अयाची, जिला पंचायत सदस्य रोशनी यादव, आदि ने भी प्रदेश सरकार के द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओ पर विस्तार से प्रकाश डाला। ग्राम के नव निर्वाचित सरपंच जशोदा वैजनाथ आदिवासी, उपसरपंच देवकिशोर रावत, कुवरपुरा सरपंच, दिनेश यादव, पूर्व सरपंच रहीश यादव, आदि ने अतिथियो का पुष्पहारो से स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट हरिश चंद यादव ने किया इस अवसर पर राजेश पटेरिया, अनिल पाण्डेय, जनपद उपाध्यक्ष सुजान यादव, नपा अध्यक्ष गुलाब अहिरवार, मयंक साहू, सरपंच कपिल यादव, जिला शिक्षा अधिकारी शैलेन्द्र नाथ नीखरा, प्रभारी डीपीसी राजेश पटेरिया, तहसीलदार राजेश पाण्डेय, एसडीओपी संतोष पटेल, सीईओ शैलेन्द्र सिंह, सहायक यंत्री ओपी दुबे, थाना प्रभारी विनीत तिवारी, देवेन्द्र शर्मा, सत्यभान तिवारी, प्रमोद यादव, लोकेन्द्र यादव,सचिव नरेन्द्र भूषण यादव, सचेन्द्र यादव, प्रकाश यादव, मनीराम यादव, संदीप यादव, अजीत घोष, महेन्द्र दांगी, दिनेश दुबे, कमलेश झां,यादवेन्द्र यादव, आदि उपस्थित रहे।

Related posts

कलेक्टर द्वारा सचिव को निलंबित करने हेतु अन्य दोषी व्यक्तियों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराने हेतु दिये निर्देश ग्राम पंचायत बिल्ट में विवाह सहायता राशि में हुए घोटाले की कलेक्टर ने कराई जांच आवेदिका द्वारा निवाड़ी थाने में कराई गई थी एफ आई आर दर्ज

Ravi Sahu

बिजली कर्मचारियों द्वारा वर्षों पुरानी लाईन में फालट बताकर की जा रही अघोषित बिजली कटौती से आमजन परेशान

Ravi Sahu

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को ईडी द्वारा परेशान करने के विरोध में कांग्रेसियों ने दिया ज्ञापन

Ravi Sahu

युकां जिला महासचिव शिवम नायक ने उज्जैन में राहुल गांधी से मुलाकात कर जिले की राजनीति पर की चर्चा

Ravi Sahu

पंचायत घूघसी से प्रत्यासी अरविंद यादव ने लहराया जीत का परचम मनाया धूमधाम से जीत का जश्न

Ravi Sahu

चोमो ग्राम की महिला सरपंच और किसानों ने खेत से गाँव तक निकाली तिरंगा रैली

Ravi Sahu

Leave a Comment