Sudarshan Today
पीलीभीत

पीलीभीत जमुनिया खास के ग्राम प्रधान रामचंद्र लाल उर्फ़ (आर सी एल ) के घोटाले का सीडीओ पीलीभीत को दिया शिकायती पत्र

ब्यूरो चीफ मुकेश गुप्ता

पीलीभीत ब्लॉक पूरनपुर की ग्राम पंचयात जमुनियाँ खास के रहने वाले प्रिन्स शर्मा पुत्र श्याम लाल, अमन वर्मा पुत्र सियाराम वर्मा ने ग्राम प्रधान रामचंद्र लाल उर्फ़ (आर सी एल ) के घोटाले का शिकायती पत्र दिनांक 27/08/2022 को सीडीओ पीलीभीत को देकर कार्यवाही की मांग की हैं उन्होंने सीडीओ को दिए शिकायती पत्र में बताया कि हमारी ग्राम पंचयात जमुनियाँ खास के ग्राम प्रधान द्वारा ग्राम पंचयात में कराये गये हैण्ड पंप रिबोर और स्ट्रीट लाइटो के नाम पर फर्जी तरीके से कई लाख रूपये निकाल कर बंदर बाँट कर लिया गया हैं जबकि हमारी ग्राम पंचयात केवल आठ या नौ ही हैण्ड पंप रिबोर और पचास या साठ स्ट्रीट लाईट ही लगवाई गई हैं इसके अलावा प्रधान के चहेते वार्ड मेंबर जैसे रामाशंकर उनके पुत्र के खाते में प्रधान द्वारा बंदर बाँट की गई धनराशि से ₹48000 (अड़तालिस हजार )डाले गए हैं और इसके अलावा कमल राठौर वार्ड मेंबर वा कमल राठौर की पत्नी जो की वर्तमान मनरेगा मेठ हैं इन दोनों के खाते में बंदर बाँट की गई धनराशि का लगभग ₹54000 ( चौवन हजार ) डाला गया हैं हमारी ग्राम पंचयात जमुनियाँ खास के विकास के लिए आयी धनराशि को ग्राम प्रधान द्वारा फर्जी तरीके से निकालकर प्रधान खुद एस कर रहा हैं और अपने चहेते वार्ड मेंबरों के खाते में ग्राम निधि की धन राशि को डालकर एस करा रहा हैं इससे पूर्ब में सोनू नाम के व्यक्ति ने हैण्ड पंप वा स्ट्रीट लाइटो के घोटाले का शिकायती पत्र सीडीओ पीलीभीत को दिया था जब उस शिकायती पत्र की जांच करने के लिए जांच टीम गांव में आयी और जाँच टीम द्वारा आर सीसी वा इंटर लॉकिंग की जाँच कर शिकायती पत्र को फर्जी सिद्ध कर शिकायत का निस्तारण कर दिया और प्रधान को गांव वालों के सामने ईमानदार सिद्ध कर दिया लेकिन जिस चीज की शिकायत कर्ता ने शिकायत की थी उसकी जाँच नहीं की गई थी लेकिन श्री मान मुख्य विकासधिकारी पीलीभीत से हम आशा करते हैं कि इस वार इसकी निष्पक्ष जाँच कराकर ग्राम प्रधान द्वारा फर्जी तरीके निकाली गई ग्राम निधि की धनराशि की जांच कर उस राशि की ग्राम प्रधान से रिकबरी कर प्रधान के ऊपर कानूनी कार्यवाही की जाए l

Related posts

पीलीभीत के ब्लॉक ललौली खेड़ा क्षेत्र के ग्राम पंचायत

asmitakushwaha

पीलीभीत जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा जिला कारागार का किया गया औचक निरीक्षण।

Ravi Sahu

पीलीभीत के थाना सेहरामऊ में तैनात चार सिपाही प्रमोशन होकर

Ravi Sahu

पीलीभीत में कार्तिक पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं ने नदी में लगाई आस्था की डुबकी भारी संख्या में पूजा अर्चना करने पहुंचे लोग सुरक्षा दृष्टि से तैनात रही पुलिस फोर्स

Ravi Sahu

पीलीभीत में भट्टा मालिक मानक के विपरीत अधिकारियों की सह पर कर रहे हैं ईंटों का पठान

Ravi Sahu

पीलीभीत सूचना विभाग 17 नवम्बर 2022/ गन्ना वाहनों के सुरक्षित संचालन सुनिश्चित कराने के दृष्टिगत

Ravi Sahu

Leave a Comment