Sudarshan Today
upपीलीभीत

पीलीभीत सूचना विभाग 17 नवम्बर 2022/ गन्ना वाहनों के सुरक्षित संचालन सुनिश्चित कराने के दृष्टिगत

 

पीलीभीत में एआरटीओ श्री वीरेंद्र सिंह द्वारा टनकपुर मार्ग पर चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसमें ओवरलोड एवं ओवर हाइट गन्ना परिवहन कर रहे वाहनों की विशेष जांच की गई इस कार्यवाही में ओवरहाइट गन्ना परिवहन कर रहे छह ट्रकों का चालान किया गया, साथ ही एक ओवरलोड डीसीएम तथा क्षमता से अधिक सवारी बैठाकर संचालित हो रहे ऑटो टेंपो का भी चालान किया गया स इन वाहनों से रू. 82000 का शमन शुल्क वसूल किया गया। चेकिंग कार्यवाही से गन्ना ढोने वाले बड़े वाहन चालकों में हड़कंप मचा रहा। एआरटीओ द्वारा बताया गया कि सड़कों पर ऐसे वाहनों से होने वाली दुर्घटना की संभावना के दृष्टिगत बड़े वाहनों पर विशेष अभियान चलाया जा रहा है क्योंकि चीनी मिल आबादी के बीच में संचालित हो रही है इसलिए गन्ना वाहन चालकों द्वारा नगरीय क्षेत्र में शहरी ट्रैफिक को ध्यान में रखकर विशेष सावधानी बरतते हुए वाहनों का संचालन किया जाना आवश्यक है इसके लिए पिछले सप्ताह चीनी मिल में वाहन चालकों को एकत्र कर इस संबंध में आवश्यक निर्देश भी दिए गए थे उन्होंने कहा कि विभिन्न मार्गों पर यह कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी

Related posts

किसान के बेटे ने यूपी में नावां स्थान लेकर परिजनों में खुसी की लहर दौड़ाई

asmitakushwaha

परिवार की उपेक्षित सोच वृद्धा आश्रम

Ravi Sahu

29 वाहनों का चालान तथा 08 वाहनों को बन्द किया गया

Ravi Sahu

जन जन के सुखदायक राम

Ravi Sahu

घाटमपुर थाने में बंधक बनाकर पीटा:युवक का आरोप- गालियां दीं, जबरन कागज पर कराए हस्ताक्षर, एसपी आउटर ने दिए जांच के आदेश

Ravi Sahu

ग्राम पंचायत इटौरा

Ravi Sahu

Leave a Comment