Sudarshan Today
लटेरी

लटेरी आज देर रात से नगर लटेरी में हो रही लगातार मूसलाधार बारिश से नगरवासियों का जन जीवन अस्त व्यस्त हो चुका है

लटेरी से विवेक शर्मा

नगर में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो चुके है,,लोगो के घरों,मकानों,दुकानों में बारिश का पानी भर जाने के कारण नगर के बहुत से लोगो को आर्थिक हानि हुई है और लोगो का बुरा हाल है

पानी की बजह से कई घरों में लोग छतों पर रहने को मजबूर है तो कई लोगो के घरों में चूल्हा तक नही जला है,ऐसे में उन्हें सरकार की मदद का इंतजार है जिससे उनकी परेशानिया थोड़ी कम हो सके

*ऐसे में लोगों को सरकार से यह आस है कि जिन जिन लोगो के घरों,दुकानों में पानी भर जाने से नुकसान हुआ है इसका जिम्मेदार लोगों द्वारा सर्वे कराया जाए तथा पीड़ित लोगों को आर्थिक सहायता के रूप में मुआवजा दिया जाए लटेरी नगर में देर रात से बारिश का रूद्र रूप देखने को मिल रहा है बारिश भी ऐसी कि नगर के सभी मोहल्ले चौराहा सभी जगह बारिश का पानी ही पानी दिखाई दे रहा है पिछले 24 घंटे से लटेरी के कई वार्ड मे मूसलाधार बारिश से घरों मैं पानी भरा हुआ है लटेरी के वार्ड नंबर 1 में समस्या वार्ड की बनी है फिर भी कई वर्षों से वार्ड क्रमांक 1 के लोगों को शिवा आश्वासन के कुछ नहीं मिला जिस कारण आज वार्ड क्रमांक के सभी लोगों का जीना मुश्किल हो चुका है जब-जब नगर में बारिश होती है तो वार्ड नंबर 1 भैया कॉलोनी में सभी घरों में पानी घरों के अंदर कमर कमर तक चला जाता है और कभी तो कमर से ऊपर तक हो जाता है जिसका प्रमाण आज देखने को मिला है हालात वार्ड नंबर एक में कई वर्षों से बने हैं फिर भी लोगों के लिए कुछ नहीं किया जा रहा है बारिश के होते ही पानी के साथ घरों के अंदर सभी प्रकार का कचरा और जहरीले जीव-जंतु भी घरों में आ जाते हैं जिससे लोगों की जान को खतरा भी बना रहता है वैसे तो लटेरी के वार्ड नंबर 1 में कई गलियों में तो ना रोड है ना सीसी है सिर्फ देखने को मिलती है कीचड़ सिटी सेंटर कॉलोनी के कुछ लोग तो निकल ही नहीं पाते हैं क्योंकि कॉलोनी तो अवैध बता कर अपना पल्ला झाड़ लेते हैंआज हालात ऐसे हैं कि कहीं निकल फिर भी नहीं पा रहे हैं वह पानी इस कदर बह रहा है कि जैसे कि नदी की सीधी बाढ़ वार्ड नंबर एक में ही आ गई हो

Related posts

लटेरी में नगर परिषद लटेरी द्वारा नए बस स्टैंड का अतिक्रमण हटाया गया

Ravi Sahu

लटेरी एमपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन पत्रकार संघ ने नवागत एसडीएम का किया स्वागत

Ravi Sahu

लटेरी में टेम नदी पर बन रहे डेम से अंडर ग्राउंड नहर लटेरी के किसानों को मिले इसलिए चन्द्रशेखर रघुवंशी नहर लाने की कवायद में जुटे

Ravi Sahu

64.20 लाख रुपए से विश्राम गृह के शेड निर्माण एवं अन्य विकास कार्यों का भूमिपूजन किया

Ravi Sahu

सिरोंज-लटेरी के पर्यटन स्थलों पर होंगे डेढ़ करोड़ के विकास कार्य विधायक उमाकांत शर्मा ने कार्यपालन यंत्री के साथ किया स्थलों का अवलोकन 

Ravi Sahu

लटेरी PwDरेस्ट हॉउस में पूर्ब जिला सदस्य सुनील जैन द्वारा पत्रकारों का क्या गया सम्मान 

Ravi Sahu

Leave a Comment