Sudarshan Today
लटेरी

लटेरी में टेम नदी पर बन रहे डेम से अंडर ग्राउंड नहर लटेरी के किसानों को मिले इसलिए चन्द्रशेखर रघुवंशी नहर लाने की कवायद में जुटे

लटेरी से विवेक शर्मा

 

किसानों की आवाज उठाने के लिए किसान पुत्र चन्द्रशेखर रघुवंशी ने जल संसाधन विभाग के मंत्री तुलसी सिलावट सहित जल संसाधन विभाग चीफ इंजीनियर जेएस कुसरे से मुलाकात कर लटेरी क्षेत्र के किसानों को नहर देने की अपील की है साथ ही समस्त क्षेत्र का दौरा कर किसानों को जागरूक करने का काम भी लगातार चन्द्रशेखर रघुवंशी कर रहे है

*धरातल पर किसान यदि आवाज उठाए तो जल्द ही किसानों की जमीनें हो सकती है सिंचित*

लटेरी क्षेत्र के कई गांवों में घूमकर रघुवंशी किसानों को नहर के लिए जागरूकता अभियान चला रहे हैं झूकर, नेनवास,बैरागढ़,बीजुखेड़ी सहित कई गांवों का लगातार दौरा उनके द्वारा किया जा रहा हे साथ ही नहर की आवाज उठाने का काम भी कर रहे हैं लगातार उनकी यह मेहनत किसानों के हित के लिए जल्द सफल हो सकती है ग्रामों में किसानों से बात करने पर किसानों का रघुवंशी को अच्छा सहयोग मिल रहा है टेम नदी के डेम से यदि नहर का काम हुआ तो लगभग 37 गांवों के किसानों को मिलेगा नहर का लाभ

Related posts

गांधी जयंती पर भाजपा ने मनाया सेवा पखवाड़े

Ravi Sahu

गाय करती पुकार अशरा दो हमको शिवराज शरकर सड़कों पर गौवंश दुर्घटना का हो रही शिकार

Ravi Sahu

लटेरी में आज विश्वकर्मा जयंती मनाई गई इस अवसर पर एक भव्य चल समारोह का आयोजन विश्वकर्मा समाज के लोगों द्वारा किया गया यह चल समारोह विश्वकर्मा मंदिर से होते हुए नगर के मुख्य मुख्य मार्गों से होते हुए निकला

Ravi Sahu

लम्पी वायरस से गौ माता को बचा नहीं पा रही सरकार, चीतो की चिंता कर रही मामा की सरकार 

Ravi Sahu

गाय करती पुकार अशरा दो हमको शिवराज शरकर

Ravi Sahu

ग्राम पंचायत बलरामपुर में फर्जी तरीके से निकाली गई राशि साचिव पी सी ओ राजेंद्र शर्मा द्वारा किया आचार संहिताकिया उलंघन

Ravi Sahu

Leave a Comment