Sudarshan Today
लटेरी

ग्राम पंचायत बलरामपुर में फर्जी तरीके से निकाली गई राशि साचिव पी सी ओ राजेंद्र शर्मा द्वारा किया आचार संहिताकिया उलंघन

लटेरी से विवेक शर्मा

बलरामपुर के पूर्व सरपंच ने बताया कि ग्राम पंचायत बलरामपुर मैं प्रधान पद कार्यरत था यह की ग्राम पंचायत बलरामपुर के बैंक खाते में SBIखाता क्रमांक 32162742603हे जो भारतीय स्टेट बैंक शाखा लटेरी में है यह कि पंचायत के खाते में ग्राम पंचायत बलरामपुर के सचिव सुमेर सिंह कुशवाहा एवं पीसीओ श्री राजेंद्र शर्मा ने फर्जी बिल लगाकर दिनांक 4.7.22 को अचार संहिता के दौरान आचार संहिता का उलंघन करते हुए ग्राम पंचायत बलरामपुर के ग्राम चंपत पुर के समुदाय के लीच पीट निर्माण कार्य सामुदायिक भवन के पास कार्य एवं समुदाय के निर्माण कार्य कल्याण सिंह के घर के पास का कार्य बता कर मंसूरी स्टोन क्रेशर के बिल क्रमांक 362 में राशि ₹5400रुपये राशि बिल क्रमांक 361में राशि 9600 बिल क्रमांक360 मैं राशि 2500 जीतेंद्र बुक डिपो बिल क्रमांक86 ₹19000 की राशि सोनू कंप्यूटर हाउस बिल क्रमांक492राशि 17300इन सब बिलो से राशि निकाली गई टोटल राशि 53800जो सचिव बा पी सी ओ द्वारा ग्राम पंचायत बलरामपुर में फ़र्जी तरीके से आचार संहिता का उलंघन करते हुए निकली गयी ओर कार्य पूर्ण नहीं किया गया पंचायतसरपंच द्वारा मंगलबार को जनसुनबाई केंद्र में S.D.M लटेरी को आबेदन दे दिया हे बताया गया की जितेंद्र बुक डिपोसे एबं सोनू कम्प्यूटर एबं मंसूरी स्टोन क्रेशर बिल लगा कर पैसे निकल लिए गए पंचायत बलरामपुर में कोई भी सामान नहीं खरीदा गया यह पंचयात द्वारा विगत 2वर्ष से कर वसूली जलकर भवनकर सफ़ाई कर की इत्यादि राशि भी सचिव ने अपने पास रखी हुई है वह राशि अभी तक ग्राम पंचायत के खाते में जमा नहीं की गई है

Related posts

लटेरी में हर साल की भांति इस साल भी पशु मेले का हुआ शुभारंभ

Ravi Sahu

देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में भारतीय जनता पार्टी मंडल लटेरी द्वारा सेवा पखवाड़े के अंतर्गत प्रसिद्ध तीर्थ क्षेत्र बड़ी मदागन स्थित सरोवर की सफाई और घाटों की साफ सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया

Ravi Sahu

आनंदपुर । समाजहित और राष्ट्रहित मे सतत् कार्यरत्त क्षेत्र के युवाराष्ट्रोदय आनंदपुर ने पितृपक्ष मे अपने पूर्वजों की स्मृति मे प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की वृक्षवाटिका मे पीपल,आंवला और बिल्वपत्र के पौधें लगायें

Ravi Sahu

श्री कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव

Ravi Sahu

लम्पी वायरस से गौ माता को बचा नहीं पा रही सरकार, चीतो की चिंता कर रही मामा की सरकार 

Ravi Sahu

सिंधनदी ने रका विकराल रूप कही गांव लिए अपनी चपेट में

Ravi Sahu

Leave a Comment