Sudarshan Today
लटेरी

लटेरी में नगर परिषद लटेरी द्वारा नए बस स्टैंड का अतिक्रमण हटाया गया

लटेरी से विवेक शर्मा 9425891253

 

जिसके लिए नगर परिषद में बस स्टैंड को एक सुंदर बस स्टैंड बनाने के लिए कार्रवाई चालू की गई है जिसमें माननीय विधायक जी के निर्देशानुसार नगर परिषद लटेरी द्वारा एक सुंदर स्वच्छ एवं विकास बस स्टैंड बनाकर जनता को दिया जाएगा जिसके लिए काम चालू किया गया है विधायक प्रतिनिधि अतु भैया ने बताया है कि बस स्टैंड सुंदर एवं विकसित बस स्टैंड बनाने का सपना स्वर्गीय पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा जी था लेकिन पूर्व में नगर परिषद कांग्रेस की बनी और उनका सपना अधूरा रह गया लेकिन अधूरे सपने को पूरॉ करने के लिए उनके भाई अनुज लटेरी सिरोंज क्षेत्र के विधायक उमाकांत शर्मा जी के आर्थिक प्रयासों से यह बस स्टैंड एक सौंदर्य एवं विकसित बस स्टैंड बनने के लिए जा रहा है जिसमें माननीय विधायक जी उमाकांत शर्मा जी ने परिषद को निर्देश दिया परिषद ने भी उनके कार्य को पूर्ण करने के लिए सुकृति करवाकर सुंदर एवं स्वच्छ एवं विकसित बस स्टैंड जल्दी ही लटेरी की जनता को सौंपा जाएगा इसी बीच लटेरी जनता से हमने बात की तो जनता ने कहा के माननीय विधायक जी के अथक प्रयासों से यह बस स्टैंड बनने जा रहा है स्वर्गीय पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा जी का सपना भी पूरा होने जा रहा है तो क्यों ना इस बस स्टैंड का नाम स्वर्गीय लक्ष्मीकांत शर्मा के नाम से ही किया जाए ऐसा हम प्रशासन से मांग करते हैं इस मौके पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला महामंत्री डॉ आमिर सरकार, मंडल मीडिया प्रभारी पवन कुशवाहा ,भाजपा नेता सुदर्शन शर्मा , नंदू भैया नगर परिषद इंजीनियर ,एवं नगर परिषद के कर्मचारी उपस्थित थे

Related posts

लटेरी में आज विश्वकर्मा जयंती मनाई गई इस अवसर पर एक भव्य चल समारोह का आयोजन विश्वकर्मा समाज के लोगों द्वारा किया गया यह चल समारोह विश्वकर्मा मंदिर से होते हुए नगर के मुख्य मुख्य मार्गों से होते हुए निकला

Ravi Sahu

मृतक दिपेश उर्फ़ सूरज धाकड़ को श्रद्धांजलि देने पहुंचे कार्तिकेय चौहान

Ravi Sahu

गाय करती पुकार अशरा दो हमको शिवराज शरकर

Ravi Sahu

लटेरी PwDरेस्ट हॉउस में पूर्ब जिला सदस्य सुनील जैन द्वारा पत्रकारों का क्या गया सम्मान 

Ravi Sahu

लम्पी वायरस से गौ माता को बचा नहीं पा रही सरकार, चीतो की चिंता कर रही मामा की सरकार 

Ravi Sahu

करनी सेना का गंगा हॉस्पिटल के संचालक द्वारा किया गया फूल मालाओं से स्वागत

Ravi Sahu

Leave a Comment