Sudarshan Today
पथरिया

हैडलवर्ग सीमेंट इंडिया लिमिटेड के CSR अंतर्गत एकीकृत पशुधन विकास कार्यक्रम के तहत उन्नत नस्ल प्रदर्शनी

पथरिया

हेडलवर्ग सीमेंट इंडिया लिमिटेड के सामाजिक उत्तरदायित्व अंतर्गत एकीकृत पशुधन विकास कार्यक्रम के तहत उन्नत नस्ल वत्स प्रदर्शनी कार्यक्रम रखा गया जिसमें मुख्य अतिथि श्री राजेंद्र बिदौलेया सरपंच प्रतिनिधि नरसिंहगढ़ एवं विवेक श्रीधर जनपद सदस्य किशनगंज एवं हेडलवर्ग सीमेंट के वरिष्ठ प्रबंधक मानव संसाधन श्री दीपक ठाकुर एवं पंचायत के उपसरपंच भरत गोंड एवं सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी BAIF संस्था के APM A.K श्रीवास्तव, एपीओ गौतम प्रसाद यादव, महेंद्र पटेल एवं आसपास के ग्रामों से आए पशुपालक उपस्थित थे उन्नत नस्ल के मुर्रा उन्नत नस्ल की बस प्रदर्शनी में की गई 10 साहिवाल एच एफ 11 मुर्दा पांच एवं जर्सी पर वत्सल उपस्थित थे जिनका अवलोकन वरिष्ठ प्रबंधक दीपक ठाकुर एवं सरपंच प्रतिनिधि द्वारा समस्त बसों का अवलोकन करने पश्चात प्रथम पुरस्कार क्षमादान पटेल के गिर बछिया एवं द्वितीय पुरस्कार जयराम यादव इमलाई के साहिवाल बछिया एवं तृतीय पुरस्कार खुशहाल जैन नरसिंहगढ़ का चयन किया गया कार्यक्रम के प्रारंभ में दीपंकर मुख्य अतिथियों द्वारा किया गया एवं सभी अतिथियों का माल्यार्पण ग्राम वासियों द्वारा किया गया व संस्था के ए पी ए के श्रीवास्तव द्वारा सीएसआर के तहत मध्यप्रदेश में संस्था द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की गतिविधियों की विस्तार से सभी को जानकारी दी एवं श्री गौतम प्रसाद यादव द्वारा नरसिंहगढ़ हैडलबर्ग सीमेंट इंडिया लिमिटेड के सहयोग से चलाए जा रहे पशुधन विकास कार्यक्रम के तहत की गई गतिविधियों के बारे में विस्तृत जानकारी से ग्राम वासियों को अवगत कराया अभी तक कुल प्रधान 1014 हुई है जिसमें बछड़े उत्पादन 12 सो 215 मिश्रण सहयोग 227 के जी वसीम बीज सहयोग 234 केजी नेपियर घास सहयोग 19900 रूट एवं टेंपो के माध्यम से 1598 पशुओं का उपचार किया गया एवं पशु टीकाकरण सहयोग 273 एवं पशु कीटनाशक दवाओं का 3521 पशुपालक प्रशिक्षण एवं मीटिंग 90 और 29 किसानों के भ्रमण कराया गया तथा समय-समय पर किसानों को उन्नत पशुपालन जानकारी दी जा रही है

Related posts

मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के निर्देश पर नशा मुक्ति अभियान निरंतर जारी

Ravi Sahu

पथरिया के एमएलबी स्कूल एवं शासकीय पीजी कॉलेज खेल मैदान पर खेल प्रतियोगिता का आयोजन

Ravi Sahu

वीर सेनानायक बिरसा मुंडा जी को किया याद

Ravi Sahu

साइबर जागरूकता अभियान संबंधी छात्र-छात्राओं और कर्मियों को दी जानकारी

Ravi Sahu

अतिवृष्टि के चलते फसल खराब होने की चिंता सताने लगी किसानों, फसल सर्वेक्षण उठाई जा रही मांग

asmitakushwaha

शासकीय उत्क्रष्ट उच्चतमर माध्यमिक विद्यालय दमोह में विधिक जागरूकता शिविर सम्पन्न

Ravi Sahu

Leave a Comment