Sudarshan Today
मध्य प्रदेशशहडोल

मजदूर कांग्रेस के मांगों को गंभीरता से विचार कर शीघ्र निराकरण किया जाएगा , महाप्रबंधक रेल

सुदर्शन टुडे शहडोल ब्यूरो आशीष नामदेव

 

शहडोल।रेल जोन मुख्यालय बिलासपुर में एकल मान्यता प्राप्त संगठन रेलवे मजदूर कांग्रेस के साथ 17 व 18 अगस्त 2022 को पी एन एम बैठक ( स्थाई वार्ता तंत्र बैठक ) हुई ,बैठक में बिलासपुर जोन के सभी रेलवे अधिकारी एवं मजदूर कांग्रेस के नागपुर, रायपुर, बिलासपुर के केंद्रीय पदाधिकारी उपस्थित रहे |

पी एन एम बैठक के अध्यक्ष व बिलासपुर रेलवे जोन के महाप्रबंधक आलोक कुमार ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि रेलवे मजदूर कांग्रेस के जोनल अध्यक्ष तपन चटर्जी व उनकी टीम लगातार रेल कर्मचारियों की समस्याओं को रेल प्रशासन के सामने बाखूबी लाती है , इस दो दिवसीय बैठक मजदूर कांग्रेस एवं रेलवे अधिकारियों ने परिवार माहौल में बैठक कर महत्वपूर्ण निर्णय पर पहुंचे हैं , मजदूर कांग्रेस के मांगों को गंभीरता पूर्वक विचार कर निराकरण किया जाएगा , जोनल अध्यक्ष तपन चटर्जी ने कहा की बिलासपुर जोन को संवेदनशील रेल कर्मचारी के हित में त्वरित फैसले लेने वाले कुशल महाप्रबंधक आलोक कुमार के रुप में मिला है , जिसके कारण बिलासपुर जोन ऐतिहासिक लदान का रिकार्ड बना पाया ,बिलासपुर , रायपुर, नागपुर के रेलवे कर्मचारियों के आवास मरम्मत हेतु 32 करोड़ का विशेष पैकेज देने के रेल कर्मचारियों की ओर से मजदूर कांग्रेस आपका आभार व्यक्त करता है

बैठक में रेल जोन के अधिकारी उप महाप्रबंधक वी पी सिंह , मुख्य कार्मिक अधिकारी प्रशासनिक आर के अग्रवाल , महाप्रबंधक सचिव हिमांशु जैन , सीपीओ आई आर एस के पाटीदार , मजदूर कांग्रेस के मंडल समन्वयक नागपुर पी लक्ष्मी नारायण, बिलासपुर मंडल समन्वयक बी कृष्ण कुमार, रायपुर मंडल समन्वयक डी विजय कुमार , अन्य केन्द्रीय पदाधिकारी डी के स्वाइन, विजय अग्निहोत्री, लक्ष्मण राव, भीमराव बोदलकर ,बी डी प्रसाद,समीर पाण्डेय, एस के पटनायक, इंदल दमाहे, शेर खान, राजकुमार सांडे , अनीरुध कुमार , एस के रजक , महिला नेत्री वंदना मिश्रा , सुभाषनी राव उपस्थित रहे

जोनल संयुक्त महामंत्री लक्ष्मण राव ने बताया की पी एन एम बैठक में निम्नलिखित निर्णय लिया गया :-

नये एलपी भर्ती होने की प्रक्रिया के साथ ही स्वअनुरोध स्थानांतरण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है , ब्रजराजनगर एवं नागपुर में नए हेल्थ यूनिट खोलने का निर्णय लिया गया है बिलासपुर के केंद्रीय चिकित्सालय में व्यापक सुविधा बढ़ाने का निर्णय लिया गया , सभी स्तर की ट्रेनिंग के आखिरी दिन तत्काल रिजल्ट जारी करने का निर्देश महाप्रबंधक ने दिया , शहडोल रेलवे खेल मैदान में स्टेज ड्रेस चेंजिंग रूम महिला पुरुष दोनों के लिए बनाने के लिए मंजूरी प्रदान की गई , सीआईजी कॉलोनी इंस्पेक्शन ग्रुप का तत्काल गठन कर निमित्त कॉलोनी सर्वे का निर्देश दिया गया।

कोरबा अनूपपुर में रेलवे इंस्टीट्यूट के भवन की कमियों को दूर करते हुए संचालित करने का निर्देश दिया गया।शहडोल रेल संस्कृति भवन को रेल कर्मचारी एवं आम जनता के लिए बुकिंग चालू करने का निर्देश दिया गया ,जेई , एस एस ई के पदों पर नई नियुक्ति जल्दी करने का निर्णय लिया गया , जीडीसी के खाली पदों को भर्ती करने बाबत जीडीसी समय अनुसार तत्काल करने का निर्णय लिया गया , ट्रैक मेंटेनर को लिबर्टी अच्छे कंपनियों के शूज ही खरीदने का निर्देश महाप्रबंधक ने दिया ,मुंबई में कैंसर पीड़ित मरीजों के परिवार को रोकने के लिए 4 कमरों का रेस्ट रूम की सुविधा प्रदान की गई , कर्मचारी रेस्ट हाउस बिलासपुर में कैंटिन की सुविधा की मंजूरी दी गई साथ ही अन्य मांगों की समीक्षा एक माह में करते हुए उसका निराकरण करने का निर्णय लिया गया।

Related posts

नवांकुर संस्था जन जागृति सेवा समिति ईसागढ़ की बैठक हुई संपन्न

Ravi Sahu

समस्त इच्छाओं का पड़ाव यदि भगवान ही हैं तो निश्चित मानव जीवन धन्य : डॉ. पंडित श्री दिनेशाचार्य जी महाराज

Ravi Sahu

शासकीय हाई स्कूल बैरागी खैरी बरेला में लगा समस्याओं का अंबार , पानी के लिए तरसे विधार्थी वहीं शौचालय ने तोड़ा अपना दम

asmitakushwaha

शासकीय उत्क्रष्ट उच्चतमर माध्यमिक विद्यालय दमोह में विधिक जागरूकता शिविर सम्पन्न

Ravi Sahu

सिंघाड़ी गांव के लोगों ने गंभीर घायल होने के बाद भी कैन्ट थाने में कार्रवाई नहीं होने के लगाए आरोप

Ravi Sahu

संदेश दे रही है प्रभात फेरी

Ravi Sahu

Leave a Comment