Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

सिंघाड़ी गांव के लोगों ने गंभीर घायल होने के बाद भी कैन्ट थाने में कार्रवाई नहीं होने के लगाए आरोप

सुदर्शन टुडे गुना

।।पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर कार्रवाई करने की की मांग।।

गुना कैंट थानांतर्गत ग्राम सिंघाड़ी में विगत रात सामने आए हमले के मामले में पुलिस की ओर से कोई कार्यवाही नहीं किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। नतीजा घायल ने इस आशय की शिकायत अपने परिजनों के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय जाकर वरिष्ठ अधिकारियों से की है। असल में मामला यह है कि छोटी घुरवारकलां के रहने वाले बहादुर पुत्र ज्ञानसिंह आदिवासी को गांव का ही भरत अपने साथ काम करने के लिए ग्राम सिंघाड़ी ले गया था, जहां शराब के नशे में रामवीर आदिवासी व रामकृष्ण आदिवासी ने बहादुर से शराब पीने के लिए पैसे मांगे तो उसने माना कर दिया। जिस पर से आक्रोशित रामवीर व रामकृष्ण ने उसके साथ मारपीट कर डाली। यही नहीं इस दौरान उसके सिर पर फर्सा मार दिया। जिससे उसके सिर में 12 टांके आए है। मारपीट में उसे कई जगह चोटें आई हैं। जिस पर से इस आशय की शिकायत बहादुर ने कैंट थाना पहुंचकर की, लेकिन फिलहाल तक कोई सुनवाई नहीं हो सकी है। इसी पर से घायल बहादुर ने अपने परिजनों के सांथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर उसके द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के समक्ष गुहार की गई है।

Related posts

प्रथम बागेश्वर धाम महिला समिति ने की कथा वाचक इंद्रेश महाराज से भेंट, लिया आशीर्वाद

Ravi Sahu

41 मतों से विजयी हुए ग्राम के मंसाराम पटेल

Ravi Sahu

चकरपुर हाईवे के पास हुआ एक्सीडेंट

Ravi Sahu

पथरिया में उत्साह के साथ मनाया गया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 

Ravi Sahu

जिला कार्यक्रम अधिकारी ने गृह भेंट कर जांची कुपोषण की स्थिति

Ravi Sahu

व्हाट्सएप पर चल रहा है नगरपालिका का सफाई अभियान कॉलोनियों मैं लगा गंदगी का अंबार

asmitakushwaha

Leave a Comment