Sudarshan Today
MANDLA

ऐतिहासिक गांधी मेला भुआबिछिया का हुआ शुभारंभ 30 जनवरी से 12 फरवरी तक प्रतिवर्ष होता है आयोजन

सुदर्शन टुडे न्यूज जिला ब्यूरो चीफ हीरा सिंह उइके की रिपोर्ट

मंडला। 30 जनवरी को जिले के नगर परिषद भुआबिछिया द्वारा श्रीगांधी मेला के आयोजन का शुभारंभ विधायक नारायण सिंह पट्टा के मुख्य अतिथि, नगर परिषद अध्यक्ष चित्रा धुर्वे की अध्यक्षता, जिला पंचायत अध्यक्ष संजय कुशराम, जनपद अध्यक्ष शकुना उइके के विशिष्ट अतिथि में मेला परिसर में गांधी जी की प्रतिमा का अनावरण कर किया गया।सर्व प्रथम राष्ट्रीय ध्वज विधायक एवं जिला पंचायत अध्यक्ष ने फहराया । स्वतंत्रता सेनानी परिवार जन जोशसिंह ठाकुर , विद्यासागर गोस्वामी,भरत भट्ट, दादूलाल जंघेला, सर्वधर्म संदेश गीतापाठ राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक रोहणी प्रसाद शुक्ल, कुरान पाठ अ.हमीद खान, गुरुग्रंथ साहिब नानक सिंह (नागपुर), बाइबिल पाठ सिस्टर का एवं अतिथियों का साल श्री फल से उपाध्यक्ष रणधीर सिंह राजपूत,पार्षदगण, कर्मचारियों ने किया। गांधी जी के प्रिय भजन वैष्णव जन तो तेने कहिये का संगीत मय गान मनहरण सोनी ने गायन कर मंत्र मुग्ध कर दिया।पूर्व जनपद अध्यक्ष जोशसिंह ठाकुर ने गांधी मेला के ऐतिहासिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए मेला स्थल पर भूमि के आभाव पर प्रकाश डाला।विधायक नारायण सिंह पट्टा ने भूमि उपलब्ध कराने प्रयास का आश्वासन दिया। जिला पंचायत अध्यक्ष संजय कुशराम ने गांधी जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए मेला के महत्व को बनाए रखने सामूहिक प्रयास की आवश्यकता प्रतिपादित की।कार्यक्रम का संचालन शिक्षक आसीत लोध ने एवं आभार प्रदर्शन मुख्य नगरपालिका अधिकारी संजय बाबू घाटोडे ने किया।1952 से अनवरत लगता है भुआबिछिया में गांधी मेला स्थानीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के प्रयास से गांधी जी की पुण्यतिथि से तेरहवीं तक भुआबिछिया में लगने वाला मेला गांधी जी की शहादत की याद में सन् 1952 से लग रहा है जो गांधी जी के नाम से देश में भरने वाला एकमात्र अनूठा 13 दिवसीय मेला है।शहीदों की मजारों पर भरेंगे हर बर्ष मेले।वतन पर मिटने वालों का यही बाकी निशा होगा।।मशहूर शायर अशफाक उल्ला खान  की इन पंक्तियों को सार्थक करता है।

Related posts

जनसुनवाई में सुनी गई 97 आवेदकों की समस्याएँ

Ravi Sahu

घर में बैठकर रिपोर्ट तैयार कर रहे आरबीएसके के चिकित्सक आरबीएसके के चिकित्सकों की लापरवाहियों का शिकार हो रहे मासूम

Ravi Sahu

अपने पति रवि झारिया से प्रताड़ित महिला ने न्याय हेतु पहुंची अपने मायके की परिवार सहित सामाजिक कार्यकर्ता के पास और न्याय हेतु लगाई गुहार

Ravi Sahu

लघु फिल्म के माध्यम से मतदाताओं को किया जा रहा जागरूक

Ravi Sahu

नवयुवक एवं महिला मंडल ने लाल साई का किया भव्य स्वागत

Ravi Sahu

महिला कांग्रेस ने किया सांसद बंगले का घेराव

Ravi Sahu

Leave a Comment