Sudarshan Today
MANDLA

अपने पति रवि झारिया से प्रताड़ित महिला ने न्याय हेतु पहुंची अपने मायके की परिवार सहित सामाजिक कार्यकर्ता के पास और न्याय हेतु लगाई गुहार

सुदर्शन टुडे न्यूज जिला ब्यूरो चीफ हीरा सिंह उइके की रिपोर्ट

मंडला:- सामाजिक कार्यकर्ता सुरेन्द्र सिंह सिरश्याम ने बताया कि श्रीमति जनक नंदनी पति रवि झारिया ग्राम चरगांव तहसील नैनपुर जिला मण्डला के स्थाई निवासी हैं ।इनके द्वारा बताया गया कि इनके पति रवि झारिया एवं सहपरिवार के द्वारा दूसरे पुरूषों के लिए अवैध संबंध बनवाने के लिए बाध्य करते हैं इनके मना करने पर महिला को बरबर्तापूर्वक मारपीट किया जाता है एवं धारदार हथियार से मारपीट किया गया जिससे शरीर में चोट आई है इस कारण इन्हे भयभीत करके फिछले माह में ग्राम चरगांव के एक, जाति लोहार के सांथ भी संबंध बनाने को कहा गया एवं महिला ने बताया कि उनके पति ने जबरन उन्हे मारपीट कर उस लड़के के घर पर भेजा गया परन्तु उस घर पर लड़का नहीं मिला तब उनके पति ने कहा कि तुम जबरन उस लड़के का नाम लिखाव कि मुझे पकड़कर जबरन दुष्कर्म किया ऐसा कहकर पताया गया की महिला को शराब भी जबरन उसके पति द्वारा नहीं मालूम नैनपुर थाने में झूठा रिपोर्ट कराई गई क्यूंकि पति के द्वारा दाहने सिर में चप्पल जूता से इतना मारे की मानसिक संतुलन बिगड़ जाने के कारण उनके द्वारा झूठा कथन दिलवाकर झूठा रिपोर्ट करा दी गई एवं झूठे तथ्वों के अधार पर झुठा प्रकरण बनाकर गिरफ्तार करवा दिया जो कि ऐसा कोई घिनौनी कृत्य सांथ नहीं किया गया ऐसा बताया गया है नाही उस लड़के को सहीं ढंग से नहीं जानती महिला ने बताया जो व्यक्ति को झूठा प्रकरण में फसाया गया है उसको निर्दोष छोड़ा जावे एवं रवि झारिया को संवैधानिक दण्ड संहिता के अनुसार उचित कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार की जावे ताकि ऐसे कोई निर्दोष व्यक्ति के उपर फिर से अन्याय अत्याचार न हो पाए इसके पूर्व भी एक घटना उनके पति रवि झारिया के द्वारा ऐसी एक झूठी रिपोर्ट कराकर झूठा प्रकरण में फसाया गया था जो कि उनके पति रवि झारिया एवं उनके ससुर और मौसी सास के द्वारा ब्लैक मैल कर पुलिस प्रशासन नैनपुर से मिलीभगत करके नगद दो लाख रूपए ले ली गई फिर उनसे यह कथन दिलवा दिया कि उनके सांथ कोई अन्याय अत्याचार नहीं हुआ है यह बात सत्य भी थी ऐसा ही लक्ष्मी प्रसाद विश्वकर्मा ग्राम चरगांव वाले से दस लाख रूपए की मांग की जा रही है जिससे लक्ष्मी प्रसाद विश्वकर्मा को निर्दोष किया जाए। वहीं श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जी से आज दिनांक-14/02/2023 को प्रताड़ित महिला की पूरी जिंदगी को ससुराल वालों के द्वारा उनके चरित्र पर पूर्ण जिन्दगी खराब कर दी गई है एवं उनके पिता के जिवन जिंदगी पर इन सभी कारणों से समाज एवं मान-प्रतिष्ठा में बहुत ठेस पहुंची है जो कि तहजीवन भर भरपाई नहीं हो सकती उनके जीवन का निर्वाह हेतु अब समझ से परे है ऐसा लगता है कि आवेश में आकर महिला अपनी जीवनलीला समाप्त न करे जोकि हर बिंदू पर समाज में चिंता का विषय बन चुका है जिसकी पुलिस प्रशासन जांच करते हुए दण्डात्मक कार्यवाही अर्थात उनके पूरे जीवन यापन के लिए एवं मानप्रतिष्ठा के लिए कोई ऐसा उपबंध किया जावे ताकि उनके व उनकी पिता जी का भरण पोषण हो पावे।
उन्होनें बताया कि महिला की मानसिक संतुलन इतनी बिगडचुकी है कि अब वह सच्चाई बताने लायक नहीं है अर्थात तत्काल मेडीकल टेस्ट भी की जावे ।इसी झारिया समाज सहित प्रताड़ित परिवार भी मौजूद रहे।

Related posts

पीएम जनमन अभियान के तहत बैगा ग्रामों में किया जा रहा दीवार लेखन दी जा रही योजनाओं की जानकारी

Ravi Sahu

दृष्टि बाधित बच्चों को प्रशिक्षण के बाद शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार हेतु सहयोगी उपकरण वितरित

Ravi Sahu

तीव्र संगीत एवं ध्वनि विस्तारक यंत्र प्रतिबंधित

Ravi Sahu

जवाहर नवोदय विद्यालय में मानवी यादव का चयन

Ravi Sahu

ईको सेंसिटिव जोन अधिसूचना जारी होने के बाद निर्माण कार्य करने वालों के खिलाफ करें एफआईआर – श्री बी. चंद्रशेखर

Ravi Sahu

जगतगुरु शंकराचार्य का आगमन आज

Ravi Sahu

Leave a Comment