Sudarshan Today
कटनी

ढीमरखेड़ा पुलिस ने किया मोटरसाइकिल चोर गिरोह का खुलासा :

दो आरोपियों से चोरी की तीन मोटरसाइकिल जबलपुर से की बरामद

राजेंद्र खरे कटनी

 पुलिस अधीक्षक कटनी श्री सुनील कुमार जैन (भारतीय पुलिस सेवा) एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कटनी श्री मनोज कुमार केडिया के मार्गदर्शन एवं एस.डी.ओ.पी. स्लीमनाबाद श्रीमती मोनिका तिवारी के निर्देशन में ढीमरखेड़ा पुलिस के द्वारा मोटरसाइकिल चोर गिरोह का खुलासा कर दो आरोपियों से चोरी की तीन मोटरसाइकिल जप्त करने में सफलता प्राप्त की है।

दिनांक 12 एवं 13 अगस्त 2022 की दरमियानी रात मनीष कुमार पटेल पिता रामदयाल पटेल उम्र 28 साल निवासी ग्राम बांध थाना ढीमरखेड़ा द्वारा उनके घर के आंगन में खड़ी मोटरसाइकिल एच एफ डीलक्स एम.पी. 21 MN 7303 अज्ञात आरोपी द्वारा चोरी कर लिए जाने की रिपोर्ट पर थाना ढीमरखेड़ा में अपराध क्रमांक 272 /22 धारा 379 भारतीय दंड विधान पंजीबद्ध किया गया। इसी तरह बलराम प्रसाद पटेल पिता प्रभु दयाल पटेल उम्र 36 साल निवासी ग्राम बांध थाना ढीमरखेड़ा द्वारा उनके घर के आंगन में खड़ी मोटरसाइकिल हौंडा शाइन MP 20 MR 8656 अज्ञात आरोपी द्वारा चोरी किए जाने की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 273 / 22 धारा 379 भारतीय दंड विधान पंजीबद्ध किया गया।

टीआई ढीमरखेड़ा निरीक्षक अरविंद जैन द्वारा अपने पुलिस स्टाफ सहायक उपनिरीक्षक जयचंद उइके, सहायक उपनिरीक्षक मनोज कुडापे, आरक्षक पंकज सिंह एवं आरक्षक मंजय यादव के साथ चोरी गई मोटरसाइकिल की लगातार पतासाजी की गई। थाना ढीमरखेड़ा क्षेत्र के साथ साथ उमरियापान, स्लीमनाबाद, सिहोरा एवं जबलपुर के सी.सी.टी.वी. कैमरों से चोरी गई मोटर साइकिल एवं अज्ञात आरोपियों की पतासाजी की गई। साथ ही गांव में संदिग्ध गतिविधियों वाले व्यक्तियों के बारे में पतासाजी की गई। पुलिस द्वारा अनिल यादव पिता भोलाराम यादव उम्र 24 साल निवासी सोनपुर थाना खमरिया जिला जबलपुर एवं उसके साथी अमर सिंह गौड़ पिता विशंभर सिंह उम्र 30 साल निवासी ग्राम बांध थाना ढीमरखेड़ा को जबलपुर से पकड़ा जा कर खमरिया जबलपुर स्थित आरोपी अनिल यादव के घर से चोरी गई उक्त दोनों मोटरसाइकिल MP20 MR 8656 एवं MP 21 Mn 7303 बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। साथ ही आरोपियों से एक बिना नंबर की काले रंग की हीरो मोटरसाइकिल भी जप्त की गई है, जिसके वाहन स्वामी एवं घटनास्थल का पुलिस द्वारा पता किया जा रहा है। पुलिस की गिरफ्त में आए मोटरसाइकिल चोर अनिल यादव ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि उसकी चोरी एवं नशे की आदतों से परेशान होकर उसके पिता ने जबलपुर से ग्राम बांध में रहने वाले नाना नानी के यहां एक माह पहले भेजा था, जहां उसने सहआरोपी अमर सिंह गौड़ निवासी बांध के साथ मिलकर रात्रि में घर के बाहर आंगन में खड़ी मोटरसाइकिल चोरी की। आरोपियों द्वारा रातों-रात चोरी की गई मोटरसाइकिल जबलपुर में खमरिया थाना अंतर्गत सोनपुर स्थित अपने घर में ले जाकर रख दी गई एवं चोरी की मोटरसाइकिल बेचने के फिराक में थे, इस बीच पुलिस द्वारा सीसीटीवी कैमरों से एकत्र जानकारी के आधार पर आरोपियों को धर दबोचा। पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपियों का पुलिस रिमांड लेकर अन्य मोटरसाइकिल चोरियों के बारे में भी पूछताछ की जा रही है।

Related posts

कोल्हापुर से कटनी आ रहे मजदूरों को गृह ग्राम भेजने अधिकारियों की लगी ड्यूटी

Ravi Sahu

नम्र फाइनेंस मार्कसीट रखकर नहीं करती वापस, कर रही युवाओं की ज़िंदगी बर्बाद, जान गवाने की युवा कर रहे कोशिश

Ravi Sahu

पति की दीर्घायु के लिए महिलाओ ने रखा करवा चौथ व्रत

Ravi Sahu

दीनदयाल जी जयंती में युवा मोर्चा ने किया वृक्षारोपण हरा भरा मध्यप्रदेश अभियान के तहत हुआ पौधों का रोपण

Ravi Sahu

ग्रामीणों ने एम पी ई बी कार्यालय में पहुंच जताया विरोध।।

asmitakushwaha

धान उपार्जन से संबंधित किसानों की समस्याओं के निराकरण हेतु नियंत्रण कक्ष स्थापित

Ravi Sahu

Leave a Comment