Sudarshan Today
मध्य प्रदेशहरदोई

मंत्री ने पीएम सम्मान निधि योजना, पीएम फसल बीमा योजना, पीएम कुसुम योजना के किसानों को स्वीकृत पत्र/प्रमाण पत्र वितरित किए

 

हरदोई स्वावलंबी भारत अभियान उद्यमिता विकास सम्मेलन का आयोजन नगर पालिका परिषद बारात घर हरदोई में किया गया। मुख्य अतिथि राज्यमंत्री स्वतन्त्र प्रभार नितिन अग्रवाल ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने वृक्षारोपण भी किया। कृषि विभाग द्वारा प्राकृतिक/जैविक खेती उत्पाद प्रदर्शिनी भी लगाई गई जिसका अवलोकन कर मंत्री ने किसानों का उत्साहवर्धन किया उन्हे शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। उन्होने पीएम सम्मान निधि योजना, पीएम फसल बीमा योजना, पीएम कुसुम योजना के किसानों को स्वीकृत पत्र/प्रमाण पत्र वितरित किए। उर्द बीज और अरहर बीज के निशुल्क मिनिकिट बीज वितरण किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि देश प्रदेश की खुश हाली और तरक्की के लिए सरकार किसानों, नौजवानों के लिए अनेक योजनाएं चला रही है। कोई भी बैंक से विभिन्न योजनाओं में ऋण प्राप्त कर रोजगार व्यापार कर सकता है। उन्होंने कहा कि जनपद में अहिरोरी विकास खंड में कृषि विभाग द्वारा कृषक उत्पादक संघ बनाकर जैविक खेती से आम, पपीता, शहद, अरहर दाल, काला गेंहू, काला नमक चावल, मणिपुर ब्लैक राइस का उत्पादन किया जा रहा है जो अत्यन्त सराहनीय कार्य है। जनपद के किसान प्रदेश, देश और विदेशों मे भी स्वदेशी जैविक उत्पाद भेजकर अपनी आर्थिक उन्नति कर रहे हैं वही दूसरी ओर जनपद का नाम रोशन कर रहे हैं। उन्होंने उप कृषि निदेशक को जनपद के अधिक से अधिक किसानों को कृषक उत्पादक संघ से जोड़कर अभिनव कार्य बृहद स्तर पर करने को कहा। उप कृषि निदेशक ने विभागीय योजनाओं की जानकारी दी और कहा कि किसान भाई 31 जुलाई 2022 तक केवाईसी जरूर करा लें जिससे उन्हें पीएम किसान योजना में लाभ मिलता रहे। मंत्री द्वारा नौजवान उद्यमियों को प्रमाण पत्र वितरित कर सम्मानित भी किया गया।इस अवसर पर उप निदेशक कृषि डॉ0 नन्द किशोर, मनोज कुमार मिश्र, प्रेम चन्द्र शुक्ला, सियाराम शर्मा सहित बड़ी संख्या में कृषक व युवा उद्यमी उपस्थित रहे।

Related posts

सिंघाड़ी गांव के लोगों ने गंभीर घायल होने के बाद भी कैन्ट थाने में कार्रवाई नहीं होने के लगाए आरोप

Ravi Sahu

मुख्यमंत्री जन समस्या निवारण

Ravi Sahu

शहरवासियों को विकास की चार सौगातें-विधायक सुदेश राय, नपाध्यक्ष प्रिंस राठौर ने किया भूमिपूजन, लगभग सवा 2 करोड़ के विकास कार्यो की रखी गई आधार शिला किया भूमि पूजन

Ravi Sahu

देश के किसानों का सम्मान महात्मा गांधी को सच्ची श्रद्धांजलि-सरिता भगत

Ravi Sahu

सुसाशन दिवस के रूप में आयोजित भाजपा के पितृ पुरूष, देश के पूर्व प्रधानमंत्री , भारतरत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई जी की जन्मजयंती का कार्यक्रम मनाया

Ravi Sahu

स्‍वीप गतिविधि अंतर्गत नपा आरोन द्वारा शपथ के माध्‍यम से मतदाताओं को मतदान हेतु किया गया प्रेरित

Ravi Sahu

Leave a Comment