हरदोई पाली। बिजली न मिलने से परेशान किसानों ने सोमवार को पाली विधुत उपकेंद्र का घेराव किया। इसके बाद बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी की।
भारतीय किसान यूनियन के ब्लॉक अध्यक्ष कुलदीप सिंह ने बताया कि सिंचाई के लिए बिजली ही एक मात्र सहारा है। बिजली न मिलने से फसलें सूखने की कगार पर पहुँच चुकी है। शिकायत के बाद भी बिजली व्यवस्था में सुधार नही हो रहा है। बिजली न मिलने से गुस्साए सैकड़ो किसानों ने पावर हाउस का घेराव कर लिया। आरोप लगाते हुए बताया कि ग्रामीण इलाकों में जर्जर बिजली की लाइनों के चलते बिजली नही मिल रही है। किसान दिलबाग सिंह ने बताया कि कर्मचारी व अधिकारी फोन नही उठाते है। अधिकारी लोड अधिक होने की बात कहकर पल्ला झाड़ लेते है। बिजली विभाग के एक्सईएन विनोद कुमार ने बताया कि पाली विधुत उपकेंद्र पर अवर अभियंता न होने के कारण दिक्कतें आ रही है। मशीनें व लाइन बदलने के लिए शासन को लिखित में भेजा जा चुका है। बजट आते ही कार्य कराया जाएगा। किसानों की बिजली को लेकर जो भी समस्याएं है उनको तत्काल सही कराया जाएगा।