Sudarshan Today
हरदोई

श्रीराम दरबार मूर्ति स्थापना स्मृति दिवस पर पूजन अर्चन ‌कर बूंदी प्रसाद वितरित किया

 हरदोई ब्यूरो अरविन्द गुप्ता की रिपोर्ट

माधौगंज, हरदोई 12जून। नगर पंचायत माधौगंज के सुविख्यात बड़ा मंदिर में श्रीराम दरबार मूर्ति ‌स्थापना स्मृति दिवस पर भक्तों द्वारा वैदिक मंत्रों की गूंज के साथ पूजन अर्चन कर सम्पूर्ण विश्व ‌में सुख, शान्ति, ‌समृद्धि व कल्याण के लिए प्रार्थना की गई। आपको बताते चलें कि नगर पंचायत माधौगंज के सुप्रसिद्ध प्राचीन बड़े मंदिर में श्रीराम दरबार मूर्ति के टूटकर खंडित हो जाने पर वर्ष 2019 में आयोजित कार्यक्रम के तत्कालीन मुख्य अतिथि क्षेत्राधिकारी बिलग्राम प्रताप सिंह चौहान की उपस्थिति में डा० अरविंद सिंह एवं उनकी धर्मपत्नी उर्मिला सिंह ने विद्वान आचार्यों द्वारा विधि विधान पूर्वक वैदिक रीति रिवाज से पूजन अर्चन कर स्थापित करवाया था। श्रीराम दरबार मूर्ति स्थापना की स्मृति वर्षगांठ क्रम में रविवार को आचार्य उमाशंकर ने कार्यक्रम के मुख्य यजमान डा०अरविन्द सिंह एवं उर्मिला सिंह से विधि विधान पूर्वक वैदिक मन्त्रों का उच्चारण कर पूजन अर्चन कराया और सभी लोगों से अपने अन्दर विद्यमान कोई एक अवगुण ‌त्यागने का संकल्प करवाया। तत्पश्चात उपस्थित सभी लोगों को बूंदी प्रसाद वितरित किया गया। इस दौरान अवधेश मिश्रा, पुनीत ‌मिश्रा,अनूप मिश्रा, राकेश मिश्रा, नवनीत कुमार, रामू‌ मिश्रा , अमरसिंह , ‌रामनरेश आर्य,सन्दीप कुमार, रामसिंह, अभिनव पटेल आदि अनेक लोग मौजूद रहे।

Related posts

तहसील दिवस में बुजुर्ग फरियादी हाथ जोड़कर बोला साहब मैं जिंदा हूं

Ravi Sahu

कब्रिस्तान की जमीन पर दबंगो ने किया कब्जा कई शिकायतों के बाद भी प्रशासन नही दे रहा ध्यान!

Ravi Sahu

दस्तक अभियान 16 जुलाई से 31 जुलाई तक घर-घर बुखार एवं टी०बी० के मरीज खोजे जायेंगे 31 तक घर-घर दस्तक देंगी आशा कार्यकर्ता, कुपोषित बच्चे भी होंगे चिन्हित

Ravi Sahu

प्रेमिका के घर के बाहर पेट्रोल डालकर प्रेमी ने लगाई आग

asmitakushwaha

वर्दी में गाने गाते हुए वीडियो वायरल होने पर महिला सिपाही सहित तीन निलंबित

Ravi Sahu

पिहानी में दो साल बाद निकलेगा मुहर्रम का जुलूस, तैयारियां अंतिम चरण पर

Ravi Sahu

Leave a Comment