Sudarshan Today
हरदोई

श्रीराम दरबार मूर्ति स्थापना स्मृति दिवस पर पूजन अर्चन ‌कर बूंदी प्रसाद वितरित किया

 हरदोई ब्यूरो अरविन्द गुप्ता की रिपोर्ट

माधौगंज, हरदोई 12जून। नगर पंचायत माधौगंज के सुविख्यात बड़ा मंदिर में श्रीराम दरबार मूर्ति ‌स्थापना स्मृति दिवस पर भक्तों द्वारा वैदिक मंत्रों की गूंज के साथ पूजन अर्चन कर सम्पूर्ण विश्व ‌में सुख, शान्ति, ‌समृद्धि व कल्याण के लिए प्रार्थना की गई। आपको बताते चलें कि नगर पंचायत माधौगंज के सुप्रसिद्ध प्राचीन बड़े मंदिर में श्रीराम दरबार मूर्ति के टूटकर खंडित हो जाने पर वर्ष 2019 में आयोजित कार्यक्रम के तत्कालीन मुख्य अतिथि क्षेत्राधिकारी बिलग्राम प्रताप सिंह चौहान की उपस्थिति में डा० अरविंद सिंह एवं उनकी धर्मपत्नी उर्मिला सिंह ने विद्वान आचार्यों द्वारा विधि विधान पूर्वक वैदिक रीति रिवाज से पूजन अर्चन कर स्थापित करवाया था। श्रीराम दरबार मूर्ति स्थापना की स्मृति वर्षगांठ क्रम में रविवार को आचार्य उमाशंकर ने कार्यक्रम के मुख्य यजमान डा०अरविन्द सिंह एवं उर्मिला सिंह से विधि विधान पूर्वक वैदिक मन्त्रों का उच्चारण कर पूजन अर्चन कराया और सभी लोगों से अपने अन्दर विद्यमान कोई एक अवगुण ‌त्यागने का संकल्प करवाया। तत्पश्चात उपस्थित सभी लोगों को बूंदी प्रसाद वितरित किया गया। इस दौरान अवधेश मिश्रा, पुनीत ‌मिश्रा,अनूप मिश्रा, राकेश मिश्रा, नवनीत कुमार, रामू‌ मिश्रा , अमरसिंह , ‌रामनरेश आर्य,सन्दीप कुमार, रामसिंह, अभिनव पटेल आदि अनेक लोग मौजूद रहे।

Related posts

11 अगस्त तक छात्र/छात्राओं के छात्रवृत्ति आवेदन ऑनलाइन पूर्ण करायें:- रोहित सिंह

Ravi Sahu

राजघाट मेला स्थल पर वाटर टैंकर, मोबाइल टॉयलेट, डस्टबिन आदि की व्यवस्था करा दी गयी हैः- श्रीचंद

Ravi Sahu

वन महोत्सव के अंतर्गत थाना परिसर में विधायक ने किया वृक्षारोपण

Ravi Sahu

नीरज मिश्रा हैं ऐसे सचिव जिनके लिए योजनाएं बन जाती हैं आमदनी का जरिया

Ravi Sahu

पर्यावरण दिवस के अवसर पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस कार्यालय में किया गया वृक्षारोपण ।

Ravi Sahu

आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु पंचायत सहायकों को प्रशिक्षित किया गया 

Ravi Sahu

Leave a Comment