Sudarshan Today
मंडला

घुघरी नवनिर्वाचित सरपंच ने मतदाताओं का किया आभार व्यक्त क्षेत्र में निकाली विजयी रैली

डीजे की धुन पर आतिशबाजी करते हुए बांटी मिठाईयां

मंडला से सुदर्शन टुडे न्यूज जिला ब्यूरो चीफ हीरा सिंह उइके की रिपोर्ट 

मंडला:- जिले के घुघरी विकासखंड मुख्यालय में सरपंच पद पर यशोदा मरावी निर्वाचित हुई है। इनकी जीत पर क्षेत्र के लोगों ने डीजे की धुन पर आतिशबाजी करते हुए मिठाईयां बांटी। नवनिर्वाचित सरपंच यशोदा मरावी ने मतदाताओं के घर घर जाकर आभार व्यक्त किया। क्षेत्रीय जन डीजे की धुन पर थिरकते हुए रैली निकाली। रैली घुघरी के आस्तिक चौक से होते हुए सिद्ध बाबा आश्रम, सिद्ध नगर घुघरी के मुख्य चौराहे, बस्ती होते हुए त्यागी चौक, रामकृष्ण आनंद आश्रम में ग्राम की खैरो माता और त्यागी महाराज की तपोस्थली पर नमन करते हुए रैली का समापन किया गया। बता दें कि घुघरी मुख्यालय ग्राम पंचायत में 20 वार्ड है, जिसमें 11 महिलाएं एवं 9 पुरुष पंच चुनाव जीते हैं। रैली कार्यक्रम में मातृशक्ति नवनिर्वाचित पंच रामकली प्रजापति, श्यामा सूरज झारिया, श्यामा झारिया, राजू झारिया, सरपंच पति चैन सिंह मरावी समेत अन्य पंच मातृ शक्तियां रैली में शामिली रही।

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2022 मंडला जिले के घुघरी विकासखंड का चुनाव चर्चा के विषय में रहा। जहां पर विधानसभा बिछिया के क्षेत्रीय विधायक नारायण सिंह पट्टा का गृह ग्राम भी घुघरी है। घुघरी में विधायक जी भी तीन बार सरपंच विगत समय रह चुके है। बता दे कि क्षेत्रीय विधायक नारायण सिंह पट्टा की भाई बहू दुर्गावती राजा पट्टा जो इस चुनावी मैदान में सरपंच प्रत्याशी थी। ग्राम के लोगों का कहना है कि सरपंच चुनाव विधायक स्वयं लड़ रहे थे। जिसे सामान्य घर की महिला यशोदा मरावी ने 144 मतों से पराजित कर चर्चा का विषय बना दिया।

यहां लोगों में चर्चा है कि क्षेत्रीय विधायक होते हुए भी उनके परिवार के सदस्य को 144 मतों से हार का सामना करना पड़ा। इससे साफ नजर आ रहा है कि क्षेत्रीय जनता में विधायक की अब दिलचस्पी नहीं है, जिसके कारण इस सरपंच के चुनाव में उनके परिवार के सदस्य को हार का सामना करना पड़ा। बता दें कि कांग्रेस की साख को दांव में लगा कर जनपद सदस्य क्रमांक 01से चुनाव लड़ने वाले ब्लाक कांग्रेस कमेटी घुघरी अध्यक्ष अरविंद कुशराम को उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी सहजर के सामान्य कार्यकर्ता भारत नंदा नें अत्याधिक मतों से परास्त कर जीत का परचम लहराया। इन दोनों चुनाव में कांग्रेस की स्थिति साफ नजर आती है कि आगामी वर्ष में विधानसभा चुनाव होना है। जनता के बीच क्या छबि है यह जनता ही आगामी समय में निर्णय करेगी।

इनका कहना है ये आम जनमानस की जीत है, आप समस्त मतदाताओं को धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त करती हूं और सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास और जनता को साथ लेकर कदम से कदम मिलाकर विकास कार्य करूंगी।

Related posts

मंडला जिले में राशि ने प्राप्त किया प्रथम स्थान 

Ravi Sahu

कलेक्टर ने ली उप सरपंच, जनपद, जिला पंचायत के अध्यक्ष उपाध्यक्ष निर्वाचन हेतु सम्मिलन संबंधी बैठक

Ravi Sahu

अनुसूचित जनजाति महासभा बैठक में लिये गये अनेक निर्णय वैवाहिक समस्या व मन मुटाव पर आपसी समझोता कर निपटारा कार्य हेतु विशेष पहल

Ravi Sahu

निर्माण श्रमिकों को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने के संकल्प के साथ हो रहा योजनाओं का संचालन भवन एवं अन्य संनिर्माण कल्याण मंडल के अध्यक्ष हेमंत तिवारी ने की समीक्षा

Ravi Sahu

सहायक यंत्री मनरेगा सुमित शुक्ला पर ठेकेदारों से वसूली का आरोप

Ravi Sahu

नगर परिषद के सी एम ओ के द्वारा पदीय दायित्वों औऱ शासकीय कर्तव्यों के निर्वहन में जानबूझकर लापरवाही बरतने पर किया निलंबित

Ravi Sahu

Leave a Comment