Sudarshan Today
मंडला

सहायक यंत्री मनरेगा सुमित शुक्ला पर ठेकेदारों से वसूली का आरोप

सुदर्शन टुडे न्यूज जिला ब्यूरो चीफ हीरा सिंह उइके की रिपोर्ट

मंडला। जिले के जनपद पंचायत बीजाडांडी सामान्य सभा की बैठक में दिनांक 22 दिसम्बर 2023 को सदन के द्वारा सर्व सम्मति से सहायक यंत्री सुमित शुक्ला के कार्य का निंदा प्रस्ताव पारित किया गया। ज्ञात हो कि सहायक यंत्री मनरेगा सुमित शुक्ला के द्वारा लगातार ठेकदारों से बड़ी रकम वसूली कर किया जाता है और तकनीकी रिपोर्ट लागत में बड़ी फेर बदल कर ठेकेदारों को फायदा पहुंचाने के लिए पंचायतों पर दबाव बना कर प्रस्ताव लिया जाता है। निर्माण कार्य का काम पंचायतों को न देकर ठेकेदारों के माध्यम से कराया जाता है।जनपद की टीम के द्वारा लगातार समझाने के बाद भी डेढ़ साल में सहायक यंत्री के कार्य वयवहार में कोई परिवर्तन नहीं हुआ। जनप्रतिनिधियों और पंचायत कर्मियों को आपस में लड़वाने का काम सहायक यंत्री मनरेगा सुमित शुक्ला द्वारा किया जा रहा है। र्व सदस्यगणों की सहमति से जनपद क्षेत्र में मनरेगा द्वारा पक्के निर्माण कार्यों की स्वीकृति हेतु प्रस्ताव पारित किया गया था। प्रस्ताव से संबंधित सभी सदस्यों के द्वारा निर्माण कार्य की ग्राम पंचायत के प्रस्ताव के साथ में जनपद अध्यक्ष के अनुमोदन उपरांत सहायक यंत्री सुमित शुक्ला के समक्ष प्रस्तुत की गई थी परंतु आज दिनांक तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है।बता दे की ग्राम पंचायत पाठा चौरई के पोषक ग्राम जमुनिया के अमृत सरोवर तलाब निर्माण की स्वीकृति राशि लगभग 49.00 लाख रुपए की आर.ई.एस. के द्वारा स्वीकृति की गई, जिसमें जिला पंचायत सामान्य सभा बैठक के द्वारा जनपद अध्यक्ष को दिए गए बुकलेट अनुसार स्वीकृत राशि से सामग्री का भुगतान लगभग 21.00. लाख रुपए एवं मजदूरी का भुगतान लगभग 27.00 लाख रुपये दर्शाय गया है, परंतु सहायक यंत्री के द्वारा ठेकेदार को लाभ पहुंचाते हुए मजदूरी की राशि लगभग 18.00 लाख एवं सामग्री की राशि लगभग 30.00 लाख किया गया है। जनपद पंचायत बीजाडांडी के द्वारा मनरेगा अंतर्गत पक्के कार्यों की स्वीकृति की टी.एस. रिपोर्ट में पंचायतों को दबाव बनाकर ठेकेदारों को फायदा पहुंचाने के चक्कर में कुछ पंचायत के अलग – अलग तकनीकी प्रतिवेदन एवं जहां पर ठेकेदार द्वारा कार्य कराया जा रहा है, उनके तकनीकी प्रतिवेदन भिन्न हैं। लगातार ग्राम पंचायतों द्वारा शिकायत करने के उपरांत भी इनके कार्य में कोई सुधार नहीं हो रहा है। सभी कार्यों की उच्चस्तारीय जांच 15 दिवस के अंदर की जावे एवं जांच रिपोर्ट सदन के समक्ष प्रस्तुत की जावे ।उक्त प्रस्ताव पर सर्वसम्मति से निर्णय लेते हुए। सहायक यंत्री शुक्ला का स्थानांतरण अन्यत्र किये जाने हेतु प्रस्ताव पारित किया गया। अन्यथा जनपद सदस्यगणों को आंदोलित होने हेतु बाध्य होना पड़ोगा।  राजेन्द्र पुट्टा जनपद सदस्य, जनपद पंचायत बीजाडांडी (मंडला)

Related posts

एक अभ्यर्थी ने भरा नामांकन

Ravi Sahu

माध्यमिक विद्यालय सिंगारपुर से श्री रामनाथ गर्ग प्रधान अध्यापक एवं माध्यमिक शाला डोंगरगांव से प्रधान अध्यापक श्री ईश्वर लाल झारिया दोनों ही शिक्षक हुए सेवानिवृत्त

Ravi Sahu

सिंगारपुर उचित मूल्य दुकान में 4-5 माह से नही मिल रहा गेंहूँ सरकार ने राशन उपभोक्ताओं को गेहूँ की रोटी खाने के लिए किया मजबूर

Ravi Sahu

*चित्रा धुर्वे नगर परिषद भुआ बिछिया की अध्यक्ष* *रणधीर रानू राजपूत नगर परिषद भुआ बिछिया में उपाध्यक्ष निर्वाचित* *दोनों पद में 8-7 से हुआ मुकाबला

Ravi Sahu

मंडला का अनोखा गांव, जहां आदिवासी एक दिन पहले मनाते हैं दिवाली, जानें मान्यता गांव के लोग कई पीढ़ियों से ही इस तरह से त्योहार मनाते चले आ रहे है

Ravi Sahu

ट्रांसप्लांटर मशीन द्वारा धान रोपाई का हुआ प्रदर्शन  

Ravi Sahu

Leave a Comment