Sudarshan Today
बैतूल

संस्था के द्वारा 27 जून से 30 जून 2022 तक प्राथमिक स्कूल में प्रवेश उत्सव कार्यक्रम मना रही है संस्था

भीमपुर/मनीष राठौर

भीमपुर :- बैतूल जिले के भीमपुर विकासखंड के अंतर्गत तीन संकुल केंद्र चिल्लोर ,नांदा, भीमपुर मै विगत 11 माह से एनी जी फायर संस्था के द्वारा 14 गांव के 16 प्राथमिक स्कूल के साथ मातृभाषा से बहु भाषा शिक्षा पर कार्य कर रही है।

संस्था के द्वारा 27 जून से 30 जून 2022 तक प्राथमिक स्कूल में प्रवेश उत्सव कार्यक्रम मना रही है संस्था के द्वारा बच्चों के माता-पिता को प्रेरित करके उन्हें शिक्षा के महत्व के बारे में समझाइश देकर बच्चों को स्कूल में प्रवेश कराने के लिए गतिविधियों के माध्यम से प्रवेश कर आ रही है बच्चों को अपने घरों से माता-पिता के द्वारा बच्चों को तिलक लगाकर विदा कर कर उन्हें स्कूल के प्रांगण में शिक्षकों के द्वारा तिलक एवं टोपी लगाकर बच्चों का स्वागत किया जा रहा है और कक्षा कक्ष में बच्चों के साथ प्रवेश वाले बच्चों का ताली बजाकर स्वागत किया जा रहा है एवं बच्चों को संस्था के द्वारा कॉपी पेंसिल देकर प्रोत्साहन किया जा रहा है । और प्रदेश वे बच्चों के द्वारा शाला परिसर में वृक्षारोपण कर कर देखरेख की संकल्प लेते हुए कार्यक्रम का समापन किया जा रहा है जिसमें संस्था से हरीश साहू कावेरी सिमैया आशा धुर्वे हरगोविंद पालवी विजेश इरपाचे बच्चों के पालक गण उपस्थित रहे।

Related posts

कच्चा मकान गिरने से एक की मौत, दो घायल

asmitakushwaha

कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष मा श्री राहुल गांधी जी से मिले बैतूल जिले के आदिवासी नेता और कांग्रेस पार्टी के पूर्व लोकसभा प्रत्याशी प्रदेश अध्यक्ष मप्र आदिवासी विकास परिषद युवा प्रभाग

Ravi Sahu

क्या फायनेंस कंपनी चैंक बाउंस कानून 138 का मुकदमा चला सकती हैं?

rameshwarlakshne

बैतूल में अवैध सागोन पकड़ाई ,एक आरोपी गिरफ्तार वन विभाग की दबिश में सागोन चिरान बरामद।

Ravi Sahu

सुरक्षित पलायन के लिए नयी पहल ।*  *पंचायत कोटवारों एवं मोबिलाइज़र का एक दिवसीय प्रशिक्षण*।

Ravi Sahu

यहां अनोखा स्कूल नहीं होती पढ़ाई-लिखाई इस स्कूल में केवल भोजन करने आते हैं बच्चे

asmitakushwaha

Leave a Comment