Sudarshan Today
बैतूल

बैतूल में अवैध सागोन पकड़ाई ,एक आरोपी गिरफ्तार वन विभाग की दबिश में सागोन चिरान बरामद।

जिला ब्यूरो चीफ रामेशवर लक्षणे

बैतूल आठनेर।दक्षिण वन मंडल मे ताबड़तोड़ कार्रवाई हुई है एक के बाद एक कार्रवाई वन माफियाओं में हड़कंप मच गया है दक्षिण वन मंडल के आठनेर परीक्षेत्र के ग्राम पचूमढ़ी मे बीती रात वनकर्मी के हाथ बड़ी सफलता मिली। कार्रवाई मैं विभाग की टीम ने 28 नग सागौन चिरान 0,559 घन मीटर के साथ मौका स्थल से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है डीएफओ विजयाअनंतम TR ने घटना की जानकारी देते हुए बताया रात लगभग 1:00 बजे मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर कर्मचारियों की गठित टीम द्वारा रेकी कर पंचमढ़ी में दबिश दी गई सुबह 5:00 बजे आरोपी निवासी मोरुढाना को 58 सागोन के चिराग 0,559 घन मीटर के साथ मौका स्थल से गिरफ्तार कर लिया गया मौका स्थल से सागोन चिरान जब तक कर नियमानुसार पी ,ओ ,आर, क्रमांक 628/99 दिनांक 07,12,2022 पंजीबद्ध किया आरोपी के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है डीएफओ के नेतृत्व में सघन गश्ती कर रहे वन कर्मी उल्लेखनीय है कि वन जिओ एवं वन संपदा की सुरक्षा के लिए डीएफओ विजयानंतम TR के नेतृत्व में टीम गठित कर लगातार वन क्षेत्रों में सक्रिय रूप से गस्ती कर रही है विगत दिनों जहां जंगली सूअरों की तस्करी करते हुए आरोपियों की धरपकड़ की गई वही हाल ही में शगुन की गस्ती कर करते हुए आरोपों की धरपकड़ करने में वन विभाग को बड़ी कामयाबी मिली बता दे की जिला इमारती सागोन की लकड़ी के लिए जाना जाता है माफियाओं की यहां नजर बनती रहती है ऐसे में डीएफओ के सख्त निर्देश पर 1 कर्मी रात्रि में जंगल क्षेत्र में सघन गश्ती कर रहे हैं इसके चलते माफियाओं मैं हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई है यहां बड़े पैमाने पर सागौन की लकड़ी का अवैध कारोबार करने वालों से बड़े पैमाने पर लकड़ी बरामद की जाती है

Related posts

यहां अनोखा स्कूल नहीं होती पढ़ाई-लिखाई इस स्कूल में केवल भोजन करने आते हैं बच्चे

asmitakushwaha

*पूरे राष्ट्र में नमो नमो मोर्चा भारत द्वारा सदस्यता अभियान चलाया जा रहा!*

manishtathore

कमलनाथ ने दी समझाइश कंप्लेंट बाजी ना करें संगठन के लिए काम करे

asmitakushwaha

भीमपुर में भूमि नक्शा तरमीम कार्य 22 नवंबर को

Ravi Sahu

शुभकामनाएँ एवं बधाई सर्व सेन समाज कल्याण एवं विकास समिति की नवनियुक्त घोषणाएँ

rameshwarlakshne

*गांव में छाया अंधेरा लोग हो रहे परेशान नही बदला ट्रांसफार्मर*

rameshwarlakshne

Leave a Comment