Sudarshan Today
भैंसदेही

प्रधानमंत्री आवास का हुआ भुमि पुजन करवाया गृह प्रवेश।

 

 

 

संवाददाता मनीष राठौर

 

 

प्रधानमंत्री आवास के अंतर्गत गुरूवार को वार्ड क्रमांक 03 के पात्र हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ देते हुए उनके भु-खंड का विधिवत भुमिपुजन कर जिन लोगो के आवास तैयार हो चुके है उन्हे विधिवत पुजन कर गृह प्रवेश करवाया गया। इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष मनीष सोलंकी, भाजपा मंडल उपाध्यक्ष देवी सिंह ठाकुर, पूर्व नपाउपाध्यक्ष ऋषभदास सावरकर, अनुसुचित जाति मोर्चा जिलाध्यक्ष सिताराम चढोकार, भाजपा नेता डा. महेन्द्रसिंह चौहान बैतूल, के मुख्य आतिथ्य में एवं पार्षद जयसिंग कापसे, कृष्णा उर्फ केरू पिपरदे, ब्रम्हदेव कुबडे, आशुतोष उर्फ आशु राठौर, सुरजीत उर्फ सुज्जु सिंह ठाकुर, भाजपा मंडल महामंत्री दिलीप घोरे, उपाध्यक्ष बंटी आर्य, युर्वा मोर्चा मंडल अध्यक्ष संतोष पाल, के विशेष आतिथ्य मुख्य नगरपालिका अधिकारी ए आर सांवरे, उपयंत्री पंकज जैन, के मार्गदर्शन अनुसार वार्ड क्रमांक 03 में भुमिपुजन एवं गृह प्रवेश कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। वार्ड क्रमंाक 3 के पात्र हितग्राही महादेव शिवाजी सोनारे, सहादेव फत्या सराटकर, महादेव फत्या सराटकर, के आवास का भुमिपुजन हुआ एवं विनायक शिवजी सोनारे, महेशदास बालादास महेश्वरी के निर्मित आवास का समस्त जनप्रतिनिधियों द्वारा गृहप्रवेश करवाया गया इस अवसर पर वार्ड क्रमंाक 3 के समस्त गणमान्य नागरिक मौजूद रहें। नगर परिषद भैंसदेही की ओर से सीबी लोखंडे, ललित उईक, किशोर धोटे, सुमित गायकवाड, आदि उपस्थित रहें।

Related posts

आशीष राठौर वार्ड नंबर 14 से पार्षद पद हेतु उतरे चुनाव मैदान में नगर परिषद बनाने में मुख्य भूमिका में आये थे नजर

asmitakushwaha

मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत आयोजित किए जा रहे शिविर का कलेक्टर कर रहे हैं सतत् निरीक्षण शुक्रवार को आठनेर के धामोरी के शिविर में पहुंचे बैंस कलेक्टर

Ravi Sahu

ताप्ती नदी रातामाटी घोघरा से रेत का अवैध उत्खनन नही थम रहा रेत की अवैध उत्खनन लगातार चल रहा है वन विभाग व खनिज विभाग के आंख में पट्टी बंधी हुई

Ravi Sahu

विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर कार्यशाला आयोजित

Ravi Sahu

शासकीय महाविद्यालय भैंसदेही में “हर घर तिरंगा” जागरूकता अभियान

Ravi Sahu

राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री-मुख्यमंत्री ने किया शोक व्यक्त बीती रात्रि में एक बस और टवेरा के बीच हुई भीषण दुर्घटना में दो बच्चे समेत 11 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई

Ravi Sahu

Leave a Comment