Sudarshan Today
मध्य प्रदेशरतलाम

भाजपा में असंतोष : विधायक काश्यप के निवास का घेराव कर निज सचिव से तीखी बहस, पूर्व पार्षद सीमा टांक और विष्णुकांता पांचाल ने खोला मोर्चा

सुदर्शन टूडे, जिला ब्यूरोचीफ नवीन बैरागी

 

रतलाम, नगरीय निकाय चुनाव में बहुप्रतिक्षित 47 वार्डों में भाजपा पार्षद प्रत्याशियों की घोषणा के बाद पार्टी में अंतर्कलह शुरू हो गई। गुरुवार रात सूची जारी होने के बाद शहर विधायक चेतन्य काश्यप के स्टेशन रोड निवास पर पूर्व पार्षद सीमा टांक एवं विष्णुकांता पांचाल ने समर्थकों के साथ पहुंच जमकर प्रदर्शन किया। विधायक काश्यप के निजी सचिव मणीलाल जैन से पूर्व पार्षद टांक की तीखी बहस का वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।
पार्षद सीमा टाक व शहर विधायक के निज सचिव मणीलाल जैन के बीच हुई बहस।
भाजपा जिलाध्यक्ष राजेंद्रसिंह लुनेरा के हस्ताक्षर से जारी सूची के बाद टिकट नहीं मिलने पर दावेदारों ने विरोध के साथ पार्टी की गाइड लाइन का पालन नहीं करने का गंभीर आरोप लगा दिया। बता दें कि नगरीय निकाय चुनाव की घोषणा से पूर्व भोपाल दौरे पर भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी की नई गाइड लाइन जारी करते हुए कहा था कि जनप्रतिनिधियों के अलावा पदाधिकारियों के परिवार में पार्षद से लेकर सांसद की दावेदारी में अब टिकट नहीं दिया जाएगा। नई गाइड लाइन का रतलाम नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा द्वारा टिकट वितरण में पालन नहीं करना भी असंतोष का प्रमुख कारण बन चुका। खास बात यह है कि मंडलाध्यक्ष कृष्ण कुमार सोनी जिसने मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के रतलाम दौरे के समय हैलीपेड में प्रवेश नहीं देने के दौरान काले झंडे दिखाने की चेतावनी तक दे डाली थी। बड़े पैमाने पर पार्टी के खिलाफ अनुशासनहिनता के बावजूद मंडलाध्यक्ष सोनी की पत्नी संगीता सोनी को वार्ड नंबर-20 से टिकट देकर रतलाम जिला भाजपा आरोपों से घिर गई। वार्ड नंबर-7 से मंडलाध्यक्ष मयूर पुरोहित की पत्नी देवश्री पुरोहित को टिकट वितरण कर पार्टी की गाइड लाइन को दरकिनार किया गया है। कुल 49 में 47 वार्डों के प्रत्याशियों का चेहरा भाजपा सामने लाई है। अभी वार्ड नंबर 11 और 48 से प्रत्याशी घोषित नहीं किया। इधर कांग्रेस भी शुक्रवार शाम 6 बजे तक वार्ड पार्षद प्रत्याशियों की सूची जारी नहीं कर सकी।

Related posts

सोने व चांदी के जेवरात व 13 हजार रुपये समेत शातिर चोरो के गिरोह को किया गया गिरफ्तार 

Ravi Sahu

जुलवानिया से राजपुर तक बन रहे तीन पुलिया का काम अधूरा एसडीम ने कहा किया है पत्राचार

Ravi Sahu

अध्यापक शिक्षक संयुक्त मोर्चा के द्वारा 11 जून को निकाली जाएगी रैली

Ravi Sahu

नीतू फैंसी ज्वैलर्स द्वारा डांस कंपटीशन का किया जा रहा है आयोजन।

asmitakushwaha

1 अगस्त को निकलने वाले शिव डोला आयोजन को लेकर थाना परिसर में हुई बैठक आयोजित  राजपुर

Ravi Sahu

एसपी के निर्देशन में सटोरियों के खिलाफ पुलिस का बड़ा एक्शन कोतवाली, फिजीकल के बाद अब देहात पुलिस ने निकाला सटोरिये का जुलूस

Ravi Sahu

Leave a Comment