Sudarshan Today
मध्य प्रदेशराजपुर

जुलवानिया से राजपुर तक बन रहे तीन पुलिया का काम अधूरा एसडीम ने कहा किया है पत्राचार

 

राजपुर से राहुल गुप्ता की रिपोर्ट

 

राजपुर- बरसात का मौसम चालू हो गया है वहीं 15 जून से लेकर 15 अक्टूबर तक सेतु निगम के अधिकारियों का कार्य बंद हो गया है इसी बीच खंडवा बड़ौदा हाइवे पर जुलवानिया से राजपुर के बीच तीन पुलिया का निर्माण कार्य किया जा रहा है लेकिन अभी तक एक भी पुल सही से चालू नहीं हुआ है वहीं रणगांव रोड पर पुल का निर्माण कार्य पूरा हो गया है लेकिन एप्रोच मार्ग अधूरा है वही सालखेड़ा में पुल का निर्माण काफी धीमी गति से चल रहा है परिवर्तित मार्ग और पुरानी पुलिया में गड्ढे हो गए हैं गड्ढे भी इतने बड़े हैं जिसके चलते लोगों को रात में आवाजाही की दुर्घटना की आशंका बनी रहती है वहीं इसके बावजूद भी निर्माण एजेंसी एवं सेतु निगम अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं उन्होंने स्पष्ट कहा है कि 15 जून से 15 अक्टूबर तक कार्य बंद रहेगा बारिश से पहले पूर्व पुल का निर्माण कार्य पूरा हो जाता तो लोगों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ता अभी मार्ग पर राजपुर के पास और साल खेड़ा में जो पुल का निर्माण कार्य चल रहा था लेकिन वह बंद हो गया है आसपास एप्रोच रोड नहीं बने हैं परिवर्तित मार्ग क्षतिग्रस्त हो गए हैं पुरानी पुलिया उपस्थित मार्ग पर गड्ढे हैं इतने बड़े हैं इसमें दिन व रात में इस मार्ग से बड़ी संख्या में वाहन निकलते हैं तो काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है वहीं धूल से यह घटना बड़ी हो सकती है और रोड के पास पुल तो बन गया है लेकिन अधूरा है इसके चलते अवधि के दौरान दुर्घटना की आशंका बनी रहती है वहीं कुछ दिनों पहले पिकअप वाहन गड्ढे में उतर गया था वही गड्ढों को कई बार मिट्टी से भरा गया बारिश के दौरान नदी में बाढ़ आने के कारण यह मार्ग पूरी तरह बंद हो जाता है बाढ़ का पानी कम होने के बाद भी वाहन निकलते हैं ऐसे में खंडवा हाईवे पर जाम लगता है लोगों को बारिश से पहले तीनों कार्य पूरा हो जाता तो यह समस्या का सामना करना नही पड़ता

 

 

वहीं 2019 में शुरू हुआ था निर्माण कार्य शुरू हुआ था लेकिन 2021 तक का निर्माण कार्य हो जाना था लेकिन कोरोना आने के कारण कार्य पूरा नहीं हुआ वही सेतु निगम के अधिकारी ने बताया कि 15 जून से 15 अक्टूबर तक कार्य बंद रहता है वही जो गड्ढे हो गए हैं उसे जल्द सही कराएंगे -अजय मुकाती इंजीनियर

 

वहीं ग्रामीण धर्मेंद्र राठौड़ ने बताया कि हमें काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है वही इन गड्ढों से काफी समस्याएं और दिक्कत आती है इससे वाहन क्षतिग्रस्त हो जाते हैं गड्ढों में कई बार वाहन गिर गए हैं वहीं घटना को बढ़ावा दे रहे हैं प्रशासन के कर्मचारी अधिकारी बिल्कुल ध्यान नहीं दे रहे हैं पता नहीं कौन सी घटना का इंतजार कर रहे हैं

 

हमने कार्य देखते हुए जारी निर्देश दिए थे जल्द कार्य करने के लिए पत्राचार भी किए हैं वही पुल पर जो गड्ढा हो गया है उसके लिए भी पत्राचार किया है – अनुविभागीय अधिकारी वीर सिंह चौहान

 

 

सालखेड़ा में 100 साल पुरानी पुलिया का एक हिस्सा 2 साल पहले बारिश के दौरान डह गया था मरम्मत के बाद फिर से मिट्टी ढहने की आशंका थी वह दूसरे पुलिया पर भी क्षतिग्रस्त हो गया था ग्रामीणों ने बताया कि मुंबई हाईवे टोल टैक्स बैरियर से बचने के लिए बड़ी संख्या में वहां से गुजर रहे बड़ौदा हाइवे पर यातायात का दबाव अधिक है पुल का निर्माण अधूरा है बारिश में बाढ़ आने पर आवाजाही बंद हो जाती है।

Related posts

मुख्यमंत्री_जन_सेवा_अभियान अंतर्गत लाड़ली_लक्ष्मी_योजना का जिलास्तरीय कार्यक्रम हुआ आयोजित

Ravi Sahu

खराब विद्युत मीटरों को तत्काल बदल कर मीटर रीडिंग के आधार पर उपभोक्ताओं का बिल जारी करें ऊर्जा मंत्री ने दिये निर्देश

Ravi Sahu

थाना कोतवाली रायसेन में होगी,दो पहिया वाहनों की खुली बोली के माध्यम से नीलामी

Ravi Sahu

महिलाओं ने अब क्योस्क संचालक पर लगाए पैसे निकालने के आरोप

Ravi Sahu

अवैध शराब हतियार पर थाना प्रभारी यशवंत बड़ोले का चला डंडा

asmitakushwaha

राधोगढ़ थाना क्षेत्र में लगी पटाखे की दुकान में आग टला बड़ा हादसा

Ravi Sahu

Leave a Comment