Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

राधोगढ़ थाना क्षेत्र में लगी पटाखे की दुकान में आग टला बड़ा हादसा

सुदर्शन टुडे राधोगढ़/गुना

गुना जिला संवाददाता योगेंद्र शर्मा।

।।एनएफएल , गैल, एवं राघोगढ़ नगर पालिका की दमकलों होने पाया आग पर काबू।।

गुना जिले के राघोगढ़ तहसील स्थित राघोगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत भरसूल चौराहे पर स्थित फटाके की दुकान में लगी आपकी सूचना मिलने पर तुरंत राघोगढ़ थाना प्रभारी जुबेर खान अपनी टीम के साथ पहुंचे साथी मौके पर प्रशासनिक अधिकारी भी पहुंचे जहां पर भीषण फटाके की दुकान में आग लग रही थी और दुकान के अंदर से पटाखे फूट-फूट कर बाहर सड़क की ओर आ रहे थे आप पर काबू पाने के लिए तुरंत एनएफएल गैल एवं नगर पालिका राघोगढ़ के फायर विभाग को सूचना दी गई।आग दमकल की गाड़ियां मौके पहुंची काफी मसाक्कत के बाद आंख पर कब पाया गया गनीमत रही किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई फिलहाल एक बहुत बड़ा हादसा होने से टल गया क्योंकि आंशिक रूप से रेवासी क्षेत्र में दुकान संचालित हो रही है जिसके पास पटाखे बेचने का लाइसेंस भी है यदि आगजनी और तेज होती तो गंभीर हादसा होने से इनकार नहीं किया जा सकता था। मामले की जानकारी देते हुए राघोगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक जुबेर खान ने बताया कि पटाखा दुकान में आग की सूचना के बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पा लिया गया है आग किन कारणों से लगी है। इसका पता किया जा रहा है आगजनी के मामले में प्रकरण दर्ज कर मामला विवेचना में लिया है फिलहाल किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है। आगजनी के कारण आर्थिक नुकसान दुकानदार का हुआ है उसका भी आकलन किया जा रहा है।

Related posts

विकास की परिकल्पना को साकार करने महिला वर्ग से सेवक के रूप सरिता विजय ताम्रकार को वार्ड नौ से अपार समर्थन मिल रहा

Ravi Sahu

स्वर्गीय हरिसिंह आदिवासी के घर पहुंच कर 5 लाख की आर्थिक सहायता का चेक सौंपां।

asmitakushwaha

32000 हजार की आबादी वाला शहर खा रहा है धूल नहीं दे रहे हैं जिम्मेदार अधिकारी ध्यान अब करेगे शहर के लोग आंदोलन

Ravi Sahu

स्कूलों को आदर्श बनाने के लिए शिक्षकों का भावनात्मक रूप से जुड़ना जरूरी- कलेक्टर श्री सिंह

Ravi Sahu

श्रेया चौरसिया विभाग में प्रथम, प्रान्त स्तरीय संस्कृति महोत्सव में चयन।

Ravi Sahu

गाँव का विकास अलग तरीके से जारी 8 साल पहले बनी ग्रेवल रोड के ऊपर बना दी दूसरी बार रोड

Ravi Sahu

Leave a Comment