Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

सोने व चांदी के जेवरात व 13 हजार रुपये समेत शातिर चोरो के गिरोह को किया गया गिरफ्तार 

 दैनिक सुदर्शन टुडे आशीष तिवारी ब्यूरो चीफ उन्नाव

उन्नाव। थाना अजगैन एवं थाना माखी पुलिस द्वारा शातिर चोरों के गिरोह के 5 सदस्यों को सोने व चांदी के जेवरात, 13 हजार रुपये, दो अवैध तमंचा 12 बोर मय चार जिंदा कारतूस तथा घटनाओं में प्रयुक्त की गई मारुती वैन बरामद कर गिरफ्तार किया गया। बुधवार को थाना अजगैन एवं थाना माखी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा नारायनपुर तिराहा पर संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों की चेकिंग के दौरान मारूती वैन नम्बर अभियुक्तगण राम शरण सोनी (52) पुत्र जगजीवन सोनी निवासी ग्राम कुलगांव सेकेन्ड थाना महाराजपुर जनपद कानपुर नगर, बता दे की फुरकान (40) पुत्र शकील निवासी कस्बा मूसा नगर थाना मूसा नगर जनपद कानपुर देहात, वसीम (35) पुत्र रहीस उर्फ राका निवासी कस्बा मूसानगर थाना मूसानगर जनपद कानपुर देहात मेहराज उर्फ टिंकु पुत्र सुबराती निवासी कस्बा मूसानगर थाना मूसानगर जनपद कानपुर को गिरफ्तार किया गया अभियुक्तगण की जामातलाशी व गाड़ी की तलाशी एक जंजीर पीली धातु, एक जोड़ी झूमकी पीली धातु, एक जोड़ी वाली (छल्ला) पीली धातु , दो जोड़ी पायल सफेद धातु व दो जोड़ी बिछिया सफेद व एक आधार कार्ड संबंधित थाना अजगैन व एक हाफ पेटी सफेद धातु व तीन जोड़ी पायल सफेद धातु व 6 जोड़ी बिछिया सफेद धातु व 2500 रूपये नगद सम्बन्धित थाना माखी व 5000 रूपये नगद सम्बन्धित मुक़दमा थाना सोहरामऊ, 2 देशी तमंचा 12 बोर व 4 जिन्दा कारतूस 12 बोर (अभियुक्तगण फुरकान एवं वसीम उपरोक्त के कब्जे से) बरामद किया गया। पूछताछ में अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि अभियुक्त गिरजा शंकर मिश्रा उन्नाव के अलग अलग क्षेत्रों में घूम घूम कर बन्द घरों की रेकी करता था और आकर हम सभी को बताता था, फिर हम सभी साथ में इसी गाड़ी से रात में निकलते है और गाड़ी को एकान्त में खड़ी करके बन्द घर में चोरी करते है। अवैध शस्त्र बरामदगी के संदर्भ में मुकदमा आयुध अधिनियम व चोरी के माल की बरामदगी के संदर्भ में उपरोक्त सभी मुकदमों में धारा की वृद्धि की गई तथा बरामदी मारुती वैन को सीज किया गया।

Related posts

ग्राम पंचायत सतपारा में मुख्यमंत्री जनसेवा शिविर का आयोजन

Ravi Sahu

शासकीय महाविद्यालय सिलवानी एवं कन्या उत्तर माध्यमिक विद्यालय सिलवानी में छात्र छात्राओं को वोटर हेल्पलाइन एप के बारे में जानकारी दी।

Ravi Sahu

राष्ट्रीय पोषण माह का समापन सुपोषित ग्राम सुपोषित प्रदेश

Ravi Sahu

आचार्य विद्यासागर ज़ी महाराज का जन्म महोत्सव सिलवानी में बड़ी धूम धाम से मनाया गया।

Ravi Sahu

बेकसूर से हजारा पुलिस ने 1 लाख 20 हजार लेकर छोड़ा पीड़ित ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर सुनाई आपबीती

Ravi Sahu

उमरियापान में धूमधाम से मनाई नागपंचमी

Ravi Sahu

Leave a Comment