Sudarshan Today
मध्य प्रदेशहरदोई

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 19 जोड़े शादी के पवित्र बंधन में बंधे

 

हरदोई सण्डीला शुक्रवार को विकास खण्ड सण्डीला परिसर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 19 जोड़े शादी के पवित्र बंधन में बंध गए। इनमें 17 हिंदू जोड़े व 2 मुस्लिम जोड़ों का सामूहिक विवाह हुआ।

सामूहिक विवाह कार्यक्रम के दौरान सण्डीला विधायक अल्का सिंह अर्कवंशी ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की योजनाओं से आमजनमानस लाभांवित हो रहा है। इस सामूहिक विवाह योजना में 35,000 रूपये लड़कियों के खाते में जाता है और साथ ही पायल, साड़ी आदि के अलावा भोजन व सभी व्यवस्थाएं सरकार द्वारा कराई जाती हैं। उन्होंने सभी जोड़ों को सुखमय विवाहित जीवन की शुभकामनाएं दीं।

साथ ही समस्त 19 जोड़ों जिसमें 7 जोड़े विकास खण्ड सण्डीला से, 7 जोड़े विकास खण्ड भरावन से एवं 5 जोड़े जिला पंचायत के रहे जिनको ब्लाॅक प्रमुख प्रतिनिधि सण्डीला अमित गुप्ता ने बर्तनों का सेट दिया। कुंवर वीरेन्द्र सिंह व अपर कार्यक्रम अधिकारी आलोक कुमार अस्थाना ने नगद धनराशि का लिफाफा प्रत्येक 19 जोड़ों को दिया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक 161 सण्डीला अल्का सिंह अर्कवंशी, विशिष्ट अतिथि के तौर पर कुंवर वीरेन्द्र सिंह, विनोद सिंह तोमर, अमित गुप्ता, पंकज अवस्थी, उमेश सूर्या, वली, एबीएसए सण्डीला सिमी निगार, खण्ड विकास अधिकारी सण्डीला राजीव गुप्ता, खण्ड विकास अधिकारी भरावन राजीव पाण्डेय, अपर कार्यक्रम अधिकारी (मनरेगा) सण्डीला आलोक कुमार अस्थाना, एडीओ पंचायत सण्डीला मेवाराम व जिला पंचायत सदस्य ललित आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मंच संचालन अपर कार्यक्रम अधिकारी आलोक कुमार अस्थाना ने किया।

Related posts

भाई के हिस्से की रकम डकार कर राज की शरण मे पहुंचा बलदेव,हुई कोतवाली में शिकायत

Ravi Sahu

विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस पर सभी पत्रकार बंधुओ को आत्मीय शुभकामनाएं–दिलीप पांडेय

asmitakushwaha

दो साल से जनपद में ही अटका जाँच प्रतिवेदन नहीं पहुंचा जिला पंचायत पति के नाम किया लगभग 20 लाख ₹ का भुगतान

Ravi Sahu

सी एम राइस स्कूल के दीपक खेलेंगे राष्ट्रीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता

Ravi Sahu

भोपाल के ऐशबाग इलाके में हुई घटना मौत सीढ़ियों पर झाड़ू लगा रही थी 10वीं की छात्रा पैर फिसला तो गले में लिपटा दुपट्टा रेलिंग में फंसने से लगी फांसी

Ravi Sahu

नगर परिषद में रखें लाइव प्रसारण में हितग्राहियों ने लिया हिस्सा

sapnarajput

Leave a Comment