Sudarshan Today
मध्य प्रदेशराजपुर

थाना राजपुर पुलिस ने बांदरकच्छ नदी से करीब 2000 लीटर महुआ लहान किया नष्ट | राजपुर से राहुल गुप्ता की रिपोर्ट

राजपुर /थाना राजपुर पुलिस द्वारा लगातार अवैध जुंआ, सट्टा एवं शराब के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। बड़वानी पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार शुक्ला ने जिले के सभी थाना प्रभारीयो
को अवैध जुंआ, सट्टा, शराब पर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है जो राजपुर थाना प्रभारी टी.आई. श्री यशवंत बड़ोले ने पुलिस अधीक्षक बड़वानी के निर्देशन एंव अति. पुलिस अधीक्षक श्री आर.डी. प्रजापति, के मार्गदर्शन में एक टीम गठित कर टीम को अवैध शराब, जुंआ, सट्टा के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये जो राजपुर पुलिस टीम द्वारा अवैध जुंआ, सट्टा, एवं शराब की पतारासी करते टीम को मुखबिर
द्वारा सुचना मिली कि ग्राम बांदरकच्छ में नदी किनारे आये दिन कच्ची शराब बनाई जाती है। सुचना पर टीम द्वारा ग्राम बांदरकच्छ नदी किनारे दबिस देते कोई शराब भट्टी चलते हुये नही मिली जब टीम द्वारा नदी के गहरे पानी में कुदकर सर्चिंग की गई तो नदी में करीब 15 – 20 बड़े – बड़े ड्रम रस्सीयों से बांधकर छोड़े हुये मिले जिन्हे टीम द्वारा बाहर निकालकर चैक किया तो उनमें कच्ची शराब बनाने के लिये महुंआ लहान भरे हुये थे। सभी ड्रमों में लगभग कुल 2000 लीटर महुआ लहान था जो टीम द्वारा मौके पर नष्ट किया गया तथा नदी किनारे शराब बनाने के उपकरण भी मिले जिन्हे भी टीम द्वारा नष्ट किया गया।
विशेष भूमिकाः- निरी. यशवंत बड़ोले, उनि छन्नुलाल चौहान, सउनि प्रतापसिंह जाधव, सउनि कमल मीणा,
आरक्षक गुणीराम पंवार, पंकज निर्मल, बलदेव बघेल, कपील भालेकर,
थाना प्रभारी टी.आई श्री यशवंत बड़ोले ने बताया कि अवैध जुंआ, सट्टा एवं शराब के खिलाफ राजपुर पुलिस की कार्यवाही जारी रहेगी।

Related posts

आज जिले के ऊर्जावान कलेक्टर श्रीमान अंकित अष्ठाना जी एवं ऊर्जावान जिला पंचायत सीईओ आदरणीय डॉ इच्छित गढ़पाले साहब के साथ सबलगढ़ विधानसभा की ग्राम पंचायत अनघोरा, मड़ेवा,जोरगड़ी, एवं टैटरा पंचायत का भृमण किया स्थानीय जन समस्याओं से श्रीमान को अवगत कराया साथ विकलांग सर्टिफिकेट के लिए लोगो को मुरैना जाना पड़ता है बहुत परेशानी होती है

Ravi Sahu

6 नवंबर को बोड़ा में आयेंगे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

Ravi Sahu

वार्षिक श्रीराम लीला महोत्सव -लक्ष्मण ने काटी सूर्पनखा की नाक छल से हरण कर ले गया लंकापति रावण ,लीला प्रसंग का मंचन देखने उमड़ा भारी जनसैलाब

Ravi Sahu

सड़क किनारे युवक का पड़ा मिला शव, परिजनो ने हत्या की जताई आशंका

Ravi Sahu

पूर्व सरपंच एवं पूर्व पंच के द्वारा किए गए भ्रष्टाचार लाखों की हेरा फेरी

Ravi Sahu

अमलाहा स्थित आदिनाथ धाम पर साल के प्रथम दिन शांति धारा करके कि दिन की शुरुआत

Ravi Sahu

Leave a Comment