Sudarshan Today
up

सच्ची साधना है मां-बाप की सेवा करना और बड़े बूढ़ों का सम्मान करना

सुदर्शन टुडे ब्यूरो रिपोर्ट एटा आचार्य बजरंग प्रसाद

ग्राम पंचायत जिरसिमी एटा उत्तर प्रदेश में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के तृतीय दिवस में राष्ट्रीय शिवसेना के प्रदेश प्रवक्ता राष्ट्रीय कथा व्यास प्रदीप जी मिश्रा ने भक्तों को श्रीमद् भागवत कथा सुनाते हुए संदेश दिया कि हमारे जीवन में मां बाप की सेवा ही सच्ची और अच्छी पूजा है आज समाज की स्थिति यह है कि मां-बाप जब बूढ़े हो जाते हैं तो लोग उनको वृद्ध आश्रम में छोड़ आते हैं जबकि अगर हम आप मां-बाप की सेवा करें तो यह वृद्धाश्रम हो ही नहीं हम आप मां बाप के धन संपत्ति लेकर के साथ ही साथ जिन्होंने हम को जन्म दिया है उनका हम सम्मान करना नहीं जानते हैं यह बहुत बड़ी हमारे जीवन में कमी है जबकि मां-बाप का अगर आशीर्वाद हो तो व्यक्ति कठिन से भी कठिन लक्ष्य को प्राप्त कर सकता है कथा के माध्यम से समाज में संदेश देते हुए महाराज जी ने बताया कि हमें आपको चाहिए अपने से बड़े बुजुर्गों का सदैव आदर सत्कार सम्मान करते रहें क्योंकि वृद्ध का अनुभव जीवन में बहुत कुछ मायने रखता है जैसे जवानी का जोश वैसे ही बुढ़ापे का होश हमारी जिंदगी को बदल देता है इसलिए समाज को चाहिए क्षमा बड़न को चाहिए छोटन को उत्पात ऐसी स्थिति जब समाज में होगी तो हमारा समाज हमारा राष्ट्र निश्चित तौर पर सुंदर बनेगा

इस अवसर पर राष्ट्रीय शिव सेना जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा आचार्य बजरंग प्रसाद तिवारी शिवम तिवारी पवन मिश्रा मनीष श्रीवास्तव हिमांशु कुशवाहा

परीक्षित की भूमिका में महाराज सिंह कुशवाहा धर्म पत्नी अरुणा कुशवाहा गंगा सिंह कुशवाहा कजेर सिंह फूल सिंह रामबाबू राजवीर सिंह कुशवाहा फौजी प्रेमपाल कुशवाहा उर्फ भूरे जीत बाबू कुशवाहा हरवीर सिंह कुशवाह प्रेम सिंह लालता प्रसाद प्रेमपाल मुनेश चंद्र जितेंद्र कुशवाहा नेम सिंह वीरेंद्र कुशवाहा किराना स्टोर चूड़ामणि कुशवाहा जयदीप कुशवाहा अनिल कुशवाहा राजकुमार कुशवाहा पुष्पेंद्र कुशवाहा नवनीत सिंह डॉ प्रमोद कुशवाहा रामवीर सिंह कुशवाहा जितेंद्र कुशवाहा मलखान सिंह कुशवाहा धर्मेंद्र कुशवाहा कुशल कांत कुशवाहा गीतम सिंह गिरीश बाबूएवं समस्त ग्राम वासियों के सहयोग से कार्यक्रम 18 जून तक चलेगा

 

 

Related posts

घाटमपुर की अवैध जमीन का कब्जा हटा

asmitakushwaha

54 वां श्री बांके सिद्ध हनुमान जी का दो दिवसीय मेला व रामलीला का फीता काटकर शुभारंभ करते नरेंद्र पाल सिंह मनु यादव

Ravi Sahu

बड़ी खबर लखनऊ से

asmitakushwaha

गर्मियों की छुटियों में विभिन्न क्रियाकलापो से बच्चों में बढ़ा सकते है एकाग्रता व जीवन की गुणवत्ता:-मा. राजेश उन्हाणी शिक्षक / स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी

Ravi Sahu

पेड़ पर लटके मिले प्रेमी-प्रेमिका के शव युवती की मांग में भरा था सिंदूर शादी को राजी नहीं थे दोनों के परिवार

Ravi Sahu

मित्रता या प्रेम क्या है

asmitakushwaha

Leave a Comment