Sudarshan Today
मध्य प्रदेशराजपुर

फिर रासायनिक खाद की किल्लत आई सामने वैसे तो यह समस्या भी हर जगह है लेकिन हम समस्या दिखा रहे हैं उमरखली सोसाइटी से जु़ड़े किसानों की

सुदर्शन टुडे के लिए खरगोन से शाहिद खान की रिपोर्ट

फिर रासायनिक खाद की किल्लत आई सामने वैसे तो यह समस्या भी हर जगह है लेकिन हम समस्या दिखा रहे हैं उमरखली सोसाइटी से जु़ड़े किसानों की जैसे कि प्रशासन को जानकारी ही हैकि निमाड़ में लोग 10-15 मई से कपास और 25 मई सेएक मिर्ची की बोनी चालू कर कर देते हैं कृषि वैज्ञानिक कहते हैं कि किसानों को आधार खाद के रूप में डीएपी या एनपीके की आवश्यकता होती है और बुवाई के समय ही डालना चाहिए ताकि पौधे की जो प्रारंभिक जरूरत है वह पूरी हो सके और पौधा बीमारियों से लड़ने में सक्षम हो लेकिन 20 से 25 दिन काका पास हो चुका है सोसायटी ओं में खाद नहीं है और किसान आधार खाद नहीं दे पाए दो-तीन दिन से मौसम में परिवर्तन हुआ है बारिश के भी आसार लग रहे हैं जिन किसानों ने आधार खाद नहीं दिया है वे किसान अब अपनी फसल को खाद देना चाहते हैं लेकिन अभी भी नहीं मिल रहा हैै सोसाइटी से हताश होकर वापस जा रहे हैं सोसाइटी वालों का कहना है कि जल्दी आने वाला है कुछ किसान सक्षम होते हैं वह किसान अग्रिम उठाव खाद का कर लेते हैं लेकिन उनकी संख्या 5 से 10% ही होती है अगर सारे किसान अग्रिम उठाव करें तो उसी समय खाद का संकट आ जाता किसानों का कहना है कि खाद का भाव भी बढ़ गया है और मिल भी नहीं रहा है तुरंत उमरखली सोसाइटी में सभी तरह के खाद उपलब्ध करवाए जाए किसान दशरथ राठौर छतर सिंह गहलोत दीपक कुशवाह मनोहर राठौड़ दूल्हे सिंह पवारसिंह पवार सुंदरलाल और ज्वार सिंह

Related posts

अस्पताल में फल वितरण कर मनाया ईद मिलादुन्नबी पर्व।

Ravi Sahu

थाना लीमा चौहान में पदस्थ उप निरीक्षक का हुआ विदाई समारोह

Ravi Sahu

स्कूलो के बच्चों के हितार्थ को देखते हुए धरना स्थल से ही ऑनलाईन पढ़ाई जारी रखेंगे-प्रांताध्यक्ष भरत पटेल

Ravi Sahu

शहर की यातायात व्यवस्था होगी दुरुस्त, सोमवार से नपा और एसबीआई के पास नहीं लगेंगे ठेले।

Ravi Sahu

अंतर्राज्यीय एवं अंतरजिला चेकपोस्टों में वाहनों जांच

Ravi Sahu

बाग के कुक्षी बाग मार्ग पर अवैध लकड़ियों से भरा ट्रक वाहन चालक SDM को देखकर भागा एसडीएम ने बाग गुफा के समीप ट्रक वाहन को पकड़ा

Ravi Sahu

Leave a Comment