Sudarshan Today
रायसेन

रायसेन मिट्टी बचाने 24 देशों की मोटरसाइकिल से 30,हजार किलोमीटर यात्रा कर भारत पहुंचे

100 दिन की बाइक यात्रा के दौरान 80 वे रोज रायसेन गोपालपुर बायपास जोड़ पहुंचे

चंद्रेश जोशी सुदर्शन टुडे रायसेन

सद्गुरु जग्गी वासुदेव का गोपालपुर पर स्वास्थ्य मंत्री से लेकर कलेक्टर एसपी और छात्रों नागरिकों ने फूलमालाएं पहनकर किया जोरदार स्वागत

रायसेन।मिट्टी बचाओ अभियान के अंतर्गत सद्‌गुरु जग्गी वासुदेव की आगवानी के लिए जिला व पुलिस प्रशासन और जनप्रतिनिधि सब एक लाइन में खड़े नजर आए।

रायसेन शहर के भोपाल रायसेन गोपालपुर बायपास जोड़ के नजदीक चिलचिलाती धूप में सद्गुरु जग्गी वासुदेव की बैंडबाजों के बीच अगवानी करने के लिए प्रदेश के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी, कलेक्टर अरविंद दुबे एसपी विकाश कुमार शाहवाल सहित सांची जनपद अध्यक्ष एस मुनियन जमना सेन दिनेश अग्रवाल, मनोज रानी कुशवाह सहित सैकड़ों की संख्या में शहर के लोग सड़क के दोनों ओर लाइन लगाकर खड़े हुए थे।करीब आधा घंटे के इंतजार के बाद तेज रफ्तार पुलिस वाहनों के काफिला आया । पुलिस वाहनों के पीछे सद्गुरु बाइक से मिट्टी बचाओ अभियान के तहत बाइक से यात्रा कर रहे हैं। इस दौरान वे हेलमेट लगाए हुए थे। पांच मिनट बाइक खड़ी कर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया और रायसेन बायपास रोड से भोपाल के लिए रवाना हो गए। उनकी बाइक के पीछे मिट्टी बचाओं के नारे लिखी हुई कारों को काफिला चल रहा था।लोग अपने हाथों में प्रतीक चिन्ह और फूल लिए हुए थे

गोपालपुर बायपास तिराहे पर स्वागत के लिए पंडाल बनाया गया था। वहां ग्रामीण लहंगी लोकनृत्य कर रहे थे। सद्गुरु के नगर आगमन कि यादें चिर-स्थाई बनाने के लिए लोगों ने मोबाइल से फोटो लिए और सेल्फी भी लीं। इस दौरान कलेक्टर अरविंद दुबे, एसपी विकाश शाहवाल,जिला पंचायत सीईओ पीसी शर्मा, एसडीएम एलके खरे,तहसीलदार अजय प्रतापसिंह पटेल, नगरपालिका सीएमओ धीरज शर्मा भी मौजूद रहे।सद्गुरु के आगमन को लेकर गोपालपुर तिराहे पर कलेक्टर और एसपी ने खुद लोगों को लाइन में खड़ा किया। स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी भी बांधी गई रस्सी के पीछे आकर खड़े हो गए थे। वहां मौजूद सभी लोग अपने हाथों में प्रतीक चिन्ह और फूल लिए हुए थे।जैसे ही वह गोपालपुर पर अपनी बाइक से पहुंचे तो स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी ने उनका शाल श्रीफल से स्वागत किया, वही रायसेन कलेक्टर अरविंद दुबे द्वारा भी उन्हें एक पौधा भेंट किया।.

 

Related posts

रायसेन साइबर टीम और गौहरगंज पुलिस द्वारा चलाया जा रहा साइबर जन जागरूकता अभियान,आम लोगों स्कूली छात्रों को दी रही ठगी से बचने की जानकारी

Ravi Sahu

अंतर्राष्ट्रीय भागवत कथा प्रवक्ता जया किशोरी नर्मदा नदी के पावन तट बौरास घाट उदयपुरा में संगीतमय भागवत कथा पर प्रवचन देंगी,कलश यात्रा 15 नवम्बर को निकाली जाएगी

Ravi Sahu

स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने सांची में किसानों को वितरित की सब्जी किट

Ravi Sahu

भाजपा से जशवंत उर्फ बबलू मीणा बने निर्विरोध जिला पंचायत अध्यक्ष:

asmitakushwaha

लाडली गांव में टपरिया की जगह पर अवैध रूप से पीएम आवास निर्माण की शिकायत को लेकर गरीब गरीब दौलत राम ने कलेक्टर से की शिकायत

Ravi Sahu

रविवार को डूबते सूर्य और 31 अक्टूबर को उगते सूर्य को दिया अर्घ्य,

Ravi Sahu

Leave a Comment