Sudarshan Today
भेंसदेही

नगर परिषद भैंसदेही की सीमा में ग्राम नवापुर को सम्मिलित किए जाने को लेकर फिर तीसरी बार ग्राम पंचायत नवापुर के ग्रामीणों द्वारा किया चुनाव का बहिष्कार

भैंसदेही/मनीष राठौर

माननीय प्रशासक महोदय नगर परिषद भैंसदेही अनुविभागीय दंडाधिकारी राजस्व भैंसदेही द्वारा ग्राम नवापुर को नगर परिषद भैंसदेही सीमा में शामिल किए जाने हेतु प्रशासक द्वारा संकल्प पारित कर चुके हैं केवल सीमा वृद्धि का कार्य वार्डों की संख्या का अवधारणा का कार्य रुका पड़ा है जिससे भैंसदेही नगर के दोनों राजनीतिक दलों के दबाव के कारण श्रीमान अनुविभागीय दंडाधिकारी राजस्व भैंसदेही द्वारा दिनांक 24/3/ 2022 को सूचना दावे आपत्ति की विज्ञप्ति निकाली गई थी इस प्रक्रिया से ग्रामवासी सहमत नहीं है इस प्रक्रिया का समय है ही नहीं उसके बावजूद भी ऐसी कार्रवाई करना कार्य में शिथिलता बरतना शासन के विकास और विस्तार के कार्य में बाधा उत्पन्न किया जाना प्रदर्शित हो रहा है सूचना दावे आपत्ति की विज्ञप्ति में सांफ सांफ उल्लेखित है कि ग्राम नवापुर को नगर परिषद भैंसदेही की सीमा में सम्मिलित किए जाने के संबंध में यदि उक्त क्षेत्र में अधिकारिता रखने वाला स्थानीय प्राधिकारी या उस में निवास करने वाला कोई व्यक्ति ऐसी घोषणा पर आपत्ति करता है तो सात दिवस के भीतर अधो हस्ताक्षर के समक्ष अपने दावे आपत्ति समयावधि के भीतर प्रस्तुत कर सकेगा यह सूचना विज्ञप्ति के प्रकाशन में अवलोकन कर पाया गया कि ग्राम नवापुर का स्थाई निवासी प्राधिकारी भी अपनी आपत्ति दर्ज कर सकता है सीमा के बाहर का कोई भी निवासी या प्राधिकारी या कोई संघ इसमें आपत्ति दर्ज नहीं करा सकता और करता भी है तो वह शुन्य अमान्य होगी यह सूचना प्रकाशन के बाद समय सीमा में ग्राम नवापुर से एकता का परिचय देते हुए स्थानीय निवासी अधिकारिता के द्वारा कोई आपत्ति दर्ज नहीं कराई गई संपूर्ण ग्राम के निवासी विगत दो पंचवर्षीय योजना से ग्राम नवापुर को भैंसदेही नगर परिषद सीमा में सम्मिलित करने के लिए एकजुट है अभी वर्तमान में ग्राम पंचायत नवापुर में पंच सरपंच एवं जिला पंचायत चुनाव का भी ग्राम वासियों द्वारा विरोध किया गया अभी वर्तमान में कोई नामांकन या फॉर्म ग्राम पंचायत नवापुर की ओर से नहीं भरा गया भैंसदेही नगर के पक्ष विपक्ष दोनों राजनीतिक दलों द्वारा भैंसदेही नगर में भ्रामक जानकारी तथ्य हिन तर्क का हवाला देकर नगर के प्रत्येक वालों से भूतपूर्व पार्षदों से अपने-अपने वार्डों में वार्ड वासियों को बहला-फुसलाकर गुमराह कर हस्ताक्षर कराएं जाकर माननीय अनुविभागीय दंडाधिकारी राजस्व भैंसदेही के समक्ष आपत्ति दर्ज कराई गई आपत्तियों में भैंसदेही नगर के दोनों राजनीतिक दल एक होकर भ्रामक जानकारी को एवं वार्ड वासियों को दे रहे माननीय अनुविभागीय दंडाधिकारी राजस्व भैंसदेही द्वारा नगर परिषद भैंसदेही क्षेत्र के वासियों द्वारा प्रस्तुत आपत्तियों का हवाला देकर कार्रवाई को एकतरफा बढ़ाया जाना स्पष्ट प्रदर्शित हो रहा है कि राजनीतिक दबाव के चलते कार्रवाई सही दिशा में ना करते हुए एक सुनियोजित प्रायोजित दबाव के कारण ग्राम वासियों के हक अधिकारों का हनन किया जा रहा है ग्राम की जनता के संवैधानिक मौलिक मानवीय अधिकारों से वंचित किया जा रहा है जिससे जनमानस में वैमनस्यता फैलाकर सामाजिक सोमवार दो सौहार्द को बिगाड़ा जा रहा है ग्राम नवापुर के एक विशेष जाति वर्ग के बहुसंख्यक होने के कारण ग्राम का विरोध कर दोनों राजनीतिक दल न्यायपालिका संविधान से भी अपने आप को सर्वपरीश्री मान रहे हैं क्षेत्र के कुछ सामंतवादी सोच एवं सत्ता को अपनी जागीरद समझने वाले राजनेताओं को ग्राम नवापुर की एकजुटता गले नहीं उतर रही है क्या ग्राम वासियों द्वारा हक एवं अधिकार मांगना जिससे विकास और विस्तार हो सके क्या लोकतंत्र में गुनाह है क्या यह आम आदमी का अधिकार नहीं कि वह अपने हक अधिकार विकास विस्तार के लिए एकजुट होकर अपनी आवाज बुलंद करने का अधिकार संविधान हमें देता है जिस ग्राम के लिए आपत्ति सूचना प्रकाशन प्रकाशित की गई ग्राम क्षेत्र से कोई आपत्ति दर्ज नहीं हुई सीमा से बाहर की आपत्ति को स्वीकार कर उस पर एकतरफा कार्रवाई करना ग्राम वासियों को माननीय अनुविभागीय कारी दंडाधिकारी राजस्व भैंसदेही की कार्यप्रणाली पर संदेह कर एक षड्यंत्र नजर आ रहा है जिसके जिसमें वह स्वयं सम्मिलित नजर आ रहे हैं सीमा के बाहर की आपत्तियों को स्वीकार किया गया इन आपत्तियों में प्रत्येक वार्डों से आपत्ति करता द्वारा कोई हस्ताक्षर नहीं किए गए फर्जी हस्ताक्षर किए गए इन आपत्तियों की विधिवत जांच करानी होगी आपत्ति कर्ताओं को विहित अधिकारी नगर पंचायत भैंसदेही के समक्ष उपस्थित होकर आपत्ति दर्ज करना था लेकिन ऐसा नहीं किया गया एक षड्यंत्र के तहत पूरे मामले को अंजाम दिया गया जिला कलेक्टर महोदय द्वारा अनुविभागीय दंडाधिकारी राजस्व भैंसदेहीको विहित अधिकारी नियुक्त किया गया लेकिन इनके कार्यप्रणाली से स्पष्ट हो रहा है कि राजनीतिक दबाव के चलते भेदभाव पूर्ण कार्रवाई कर शासन के विकास और विस्तार के कार्य में बाधा उत्पन्न कर रहे हैं ग्राम नवापुर के अधिकृत एवं जनप्रतिनिधि माननीय क्षेत्रीय विधायक महोदय के माध्यम से जिला कलेक्टर महोदय से मुलाकात कर इस विषय पर निवेदन आवेदन आवेदन प्रस्तुत किया गया था लेकिन उनके द्वारा भी कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दिया गया माननीय उच्च न्यायालय के आदेश एवं कमिश्नर महोदय के आदेश एवं जिला कलेक्टर के महोदय के आदेश को भी नगर परिषद भैंसदेही के विहित अधिकारी अनुविभागीय दंडाधिकारी राजस्व भैंसदेही अमल में लाने को तैयार नहीं। क्या कहते हैं ग्रामीण वर्ष 2014 से ग्राम पंचायत नवापुर द्वारा शासन आदेशानुसार ग्राम सभा से प्रस्ताव पारित कर ग्राम नवापुर को नगर परिषद भैंसदेही सीमा में शामिल करने हेतु प्रस्ताव भेजा गया एवं इस कार्रवाई हेतु अनुविभागीय दंडाधिकारी राजस्व भैंसदेही को को विहित अधिकारी नियुक्त किया गया लेकिन विहित अधिकारी भैंसदेही द्वारा प्रारंभ से ही पक्षपात पूर्ण कार्रवाई की जा रही है जो आम जनता को प्रदर्शित हो रही है राजनीतिक दबाव के चलते सही दिशा में कार्रवाई नहीं होने के कारण माननीय उच्च न्यायालय की शरण में जाना पड़ा जिसका फैसला ग्राम नवापुर के पक्ष में आया था इस आदेश की भी अवहेलना की गई। अतुल कुमार देशमुख; याचिकाकर्ता ग्राम नवापुर जिस क्षेत्र ग्राम के लिए आपत्ति अनापत्ति मंगवाई गई उस क्षेत्र से कोई आपत्ति दर्ज नहीं की गई तो कार्यवाही को सही दिशा में करना चाहिए था क्षेत्र के बाहर की आपत्तियों को अमान्य करना था उसे स्वीकार ही नहीं करना था उसे स्वीकार कर एकतरफा कार्रवाई करना जिससे जनता भली-भांति जान रही है कि यह राजनीतिक दबाव के चलते षड्यंत्र चल रहा है। मानिकराव पाटणकर समाजसेवी ग्राम नवापुर

Related posts

रन फॉर वोट आयोजित

asmitakushwaha

खिलते कमल अभियान के तहत प्रतिभावान युवा सम्मेलन हुआ आयोजित

Ravi Sahu

पुलिस के हत्थे फिर चढ़े गौ तस्कर जिले में नही थम रहा गौ तस्करी का कारोबार

Ravi Sahu

डॉ महेश ने किया ग्रामीण प्रतिभा का सम्मान

asmitakushwaha

विधानसभा के ग्राम रंभा में शुक्रवार से साप्ताहिक बलोदेहीबाजार लगेगा 

Ravi Sahu

मेरी गांव मेरी सरकार पंचायत चुनाव में अपने सभी प्रतिनिधियों से काफी आगे नजर आ रहा है ,पराग राठौर

asmitakushwaha

Leave a Comment