Sudarshan Today
भेंसदेही

पुलिस के हत्थे फिर चढ़े गौ तस्कर जिले में नही थम रहा गौ तस्करी का कारोबार

 

 

भैंसदेही/मनीष राठौर

 

भैसदेही :- मध्यप्रदेश में लम्पि वायरस नामक बीमारी को लेकर जहां एक और पूरे प्रदेश में पशुओं के परिवहन एवं पशु हाट बाजारों को लेकर पूर्णत प्रतिबंधित किया गया है। ताकि इस बीमारी पर पूर्णता सफलता हासिल कर पशुओं को बीमारी मुक्त किया जाए एवं बीमार पशुओं का सफलता पूर्वक इलाज हो सके। एवं यह बीमारी एक प्रदेश से दूसरे प्रदेश तक न फैल सके ।जिससे कि प्रदेश सरकार द्वारा पूर्व में ही लंपी वायरस नामक बीमारी की भयावह स्थिति को ध्यान में रखते हुए अधिक पशुओं पर इसका प्रकोप ना बढ़ सके। इसलिए पशुओं का आवागमन एक राज्य से दूसरे राज्य में पूर्ण तरह प्रतिबंधित किया गया था। जिसके बाद भी प्रशासन के नाक के नीचे से सरकार के आदेशों को दरकिनार करते हुए। गौ तस्कर अपना कार्य करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे। मिली जानकारी के अनुसार बैतूल परतवाड़ा मार्ग पर सावलमेंढा के पास एक ट्रक में बड़ी क्रूरता के साथ पशुओं को लेकर महाराष्ट्र की ओर जाने की मुखबीर के माध्यम से सूचना मिलने पर भैंसदही थाने में पदस्थ सब इंस्पेक्टर गजेंद्र सिंह चौहान एवं उनकी टीम द्वारा बड़ी मशक्कत के बाद गौ तस्कर को पकड़ने में सफलता हासिल की। जिसके बाद पशुओं से भरे ट्रक को जामझिरी गौशाला मैं पुलिस की उपस्थिति में पहुंचाया गया। जहां पर ट्रक से पशुओं को निकाल कर गौशाला में सुरक्षित रखा गया। एवं ट्रक को थाना परिसर में लाकर मामला पंजीबद्ध किया गया है।

 

*इनका कहना है*

मैं एक मामले के संबंध में चिचोली आया हूं कुल 22 जानवर पकड़े गए हैं। जिनको जामझिरी गौशाला में सुरक्षित रखा गया है। कार्यवाही कर गाड़ी को जप्त कर थाने में खड़ा कर दिया गया है। बाकी की जानकारी थाने आकर प्राप्त करवाता हूं।

 

गजेंद्र सिंह चौहान

सब इंस्पेक्टर थाना भैसदेही

Related posts

सिर्फ बालिकाओ का ही नही,अब बालको का भी होने लगा विवाह

asmitakushwaha

पुलिस विभाग चला रहा चेतना जन-जागरुकता अभियान

Ravi Sahu

हत्या के घटनास्थल का पुलिस अधीक्षक बैतूल ने किया निरीक्षण

Ravi Sahu

पात्रा नदी पुल के शीघ्र निर्माण को लेकर ग्रामीणो ने सौपा ज्ञापन

Ravi Sahu

मेरी गांव मेरी सरकार पंचायत चुनाव में अपने सभी प्रतिनिधियों से काफी आगे नजर आ रहा है ,पराग राठौर

asmitakushwaha

जिला पंचायत सदस्य ने किया क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ

Ravi Sahu

Leave a Comment