Sudarshan Today
भेंसदेही

पुलिस विभाग चला रहा चेतना जन-जागरुकता अभियान

भैंसदेही मनीष राठौर

शारदेय नवरात्रि के शुभ अवसर पर पुलिस विभाग की महिला अपराध शाखा द्वारा मातृशक्ति के सम्मान में चेतना अभियान चलाया जा रहा है ।

इस अभियान के अंतर्गत जिला एवं ब्लाक स्तर पर स्कूल कॉलेज सहित विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर महिलाओ एवं बेटियो को विपरीत परिस्थिति से निपटने के लिए जागरूक किया जा रहा है ।

आज दिनांक 28 सितंबर 2022 को सी.एम.राईज़ विद्यालय भैसदेही में जागरूकता कार्यक्रमो का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे निबंध प्रतियोगिता, वाद-विवाद, चित्रकला व रंगोली आदि प्रतियोगिताओं के माध्यम से बच्चों द्वारा जागरूक किया गया। भैसदेही थाने से उप निरीक्षक श्रीमती सुमन मिश्रा , महिला ऊर्जा डेस्क भैसदेही द्वारा बताया कि हमें नारी का सम्मान करना चाहिए । मानव दुर्व्यापार की सूचना तुरंत पुलिस को देना चाहिए । तथा बच्चो एवं महिलाओ को विभिन्न हेल्पलाइन नंबर पुलिस डायल 100, चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098, महिला हेल्पलाइन 1090, गुड़ टच एवं बैड टच के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया ।

इसके साथ ही आवाज संस्था द्वारा बाल तस्करी की रोकथाम के लिए क्या आवश्यक कदम उठाए जा सकते है । इसके बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी । जिले में परवाह परियोजना के माध्यम से कैसे बाल तस्करी के खिलाफ रोकथाम के लिए प्रयास किये जा सकते है । विस्तारपूर्वक समझाया गया ।

 

कार्यक्रम के अंत मे स्कूल के स्टाफ सहित छात्र-छात्राओं ने शपथ ली कि ना ही मानव दुर्व्यापार होने देंगे, ना ही साथ देंगे और यदि कोई मानव दुर्व्यापार हो रहा हो तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस को देंगे ।

इस अवसर पर थाना भैसदेही उप निरीक्षक श्रीमती सुमन मिश्रा महिला ऊर्जा डेस्क भैसदेही, आरक्षक आरती मानेश्वर , प्रिया सिरसाम, आवाज जिला समन्वयक भूपेंद्र लोखंडे व ब्लाक समन्वयक विनित धोटेकर सहित सी.एम.राईज़ विद्यालय भैसदेही प्राचार्य श्रीमती मंदा ठाकरे एवं विद्यालय स्टाफ श्रीमती शैलजा सिकरवार, अरुण वर्मा, योगेश कटारिया, पी. के. कतरोलीया, श्रीमती पी. कटारे, श्रीमती किरण नरवरे, श्रीमती वर्षा फोफसे, श्रीमती वंदना धोटे, कु. दीपाली राठौर, श्रीमती सविता डांगे, श्रीमती संगीता झाड़े, मनीष बारस्कर एवं के. बीरनवार सहित समस्त विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Related posts

नगर परिषद भैंसदेही की सीमा में ग्राम नवापुर को सम्मिलित किए जाने को लेकर फिर तीसरी बार ग्राम पंचायत नवापुर के ग्रामीणों द्वारा किया चुनाव का बहिष्कार

Ravi Sahu

जिला पंचायत सदस्य ने किया क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ

Ravi Sahu

खिलते कमल अभियान के तहत प्रतिभावान युवा सम्मेलन हुआ आयोजित

Ravi Sahu

डॉ महेश ने किया ग्रामीण प्रतिभा का सम्मान

asmitakushwaha

हत्या के घटनास्थल का पुलिस अधीक्षक बैतूल ने किया निरीक्षण

Ravi Sahu

पात्रा नदी पुल के शीघ्र निर्माण को लेकर ग्रामीणो ने सौपा ज्ञापन

Ravi Sahu

Leave a Comment