Sudarshan Today
khargon

अम्बेडकर जयंती पर ढोल,मांदल के बीच गूंजे जय भीम के नारे,धूमधाम से निकली शोभायात्रा

 

सुदर्शन टुडे ब्यूरो लुकमान खत्री

खरगोन में रविवार को बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर का जन्मोत्सव हर्षोउल्लास से मनाया गया, भारत रत्न ,ज्ञान के प्रतिक ,संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की 133वीं जयंती के उपलक्ष में खरगोन में भव्य शोभा यात्रा निकाली गई, शोभायात्रा इंदिरा नगर स्थित अंबेडकर चौक से निकल गई जो उमरखली रोड , बिस्टान रोड, पीजी कॉलेज ,बस स्टैंड , टी आई टी कंपलेक्स ,श्री कृष्ण टॉकीज तिराहा होते हुए सब्जी मंडी स्थित अंबेडकर पार्क पहुंची, जहां बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर शोभा यात्रा का समापन किया गया ।शोभा यात्रा में बाबा साहब के अनुयाई ढोल ताशो और मंदल की थाप पर जमकर थिरकते नजर आए, शोभा यात्रा में सुसज्जित रथ में बाबा साहब के छायाचित्र को रखा गया था, चिलचिलाती धूप के बावजूद भी बाबा साहब के अनुयायियो का उत्साह कम नहीं हुआ, समाज सेवी संस्थाओं द्वारा भी जगह-जगह स्टॉल लगाकर शोभा यात्रा का स्वागत किया गया । बिस्टान रोड पर जमात इस्लाहुल मुस्लिमीन द्वारा भी शोभा यात्रा पर फूल बरसाए गए और समाज जनों का स्वागत किया । मंदल की थाप और लोकगीतों के बीच युवा जय भीम के नारे लगाते चल रहे थे ,शोभायात्रा में बाबा साहब के अनुयाई पारंपरिक वेशभूषा में नजर आए वही युवा हाथों में नीला झंडा लहराते चल रहे थे,
बाबा साहब का पूरा नाम डॉक्टर भीमराव रामजी अम्बेडकर था, उनका जन्म महू सैनिक छावनी में हुआ जो अब अम्बेडकर नगर के नाम से जाना जाता है।
बाबा साहब अम्बेडकर को भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ,भारत रत्न से भी सम्मानित किया गया है।

Related posts

खरगोन जिले के,झिरनिया थाने के अंतर्गत,चित्तौड़ भुसावल हाईवे पर बस मोटरसाइकिल की जोरदार भिड़ंत

Ravi Sahu

जनसेवा अभियान का संभागस्तरीय कार्यक्रम आज खरगोन में

Ravi Sahu

खरगोन जिले में विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को सुविधाएं देने 13 से 22 जुलाई तक विकाखण्डों में शिविर

Ravi Sahu

पहाड़ी स्वास्थ्य केंद्र पीपलझोपा में आयोजित हुआ स्वास्थ्य शिविर विशेषज्ञ चिकित्सकों ने गर्भवती माताओं और शिशुओ की नब्ज़ टटोली 14 पहाड़ी गांवों की 205 महिलाओं और 16 बच्चों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण और उपचार

Ravi Sahu

उक्त कार्यक्रम की जानकारी जनसाहस के जिला समन्यवयक इरफान खान ने दी

Ravi Sahu

खरगोन महेश्वर के पर्यटक स्थलों,का,कलेक्टर एसपी ने कियाअवलोकन

asmitakushwaha

Leave a Comment