Sudarshan Today
khargon

खरगोन पुलिस द्वारा बिना अनुमति डीजे बजाने वालों के विरुद्ध की गई कार्यवाही

सुदर्शन टुडे ब्यूरो लुकमान खत्री

खरगोन जिले के थाना कसरावद पुलिस ने प्रतिबंधित डीजे बिना अनुमति के बजाने पर 01 पिकअप वाहन व 01 आइसर डी.जे. साउन्ड सिस्टम के साथ जप्त कर पुलिस ने 4 आरोपियों के विरुद्ध म.प्र.कोलाहल अधिनियम 1985 की धारा 7/15 के तहत कार्यवाही की ।
पूर्णतः प्रतिबंधित डीजे बजाने वालों के विरुद्ध की जा रही है लगातार कार्यवाही ।
आगामी लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए व आदर्श आचार संहिता लागू होने से पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इन्दौर (ग्रामीण) श्री अनुराग एवं उप पुलिस महानिरीक्षक निमाड रेंज खरगोन श्री अतुल सिंह द्वारा आदर्श आचार संहिता और विधिक प्रावधानों को पालन करने हेतु निर्देशित किया गया था ।
उक्त निर्देशों के परिपालन में पुलिस अधीक्षक खरगोन धर्मराज मीना के निर्देशन अति.पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) मनोहरसिंह बारीया व अति. पुलिस अधीक्षक (शहर) तरूणेन्द्रसिंह बघेल के मार्गदर्शन मे समस्त अनुविभागीय अधिकारी पुलिस व थाना प्रभारियों को डी.जे. संचालित करने वालों की बैठक लेकर शासन द्वारा समय-समय पर जारी निर्देशों व नियमों से अवगत कराया गया एवं इन निर्देशों व नियमों का उल्लंघन करने वालों पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जाएगी । इसी तारतम्य मे थाना कसरावद पर 02 बिना वैध अनुमति के डी.जे. संचालन करने वालों पर कार्यवाही की गई है ।
घटना का संक्षिप्त विवरण –
दिनांक 13 .04.2024 को थाना कसरावद पर सूचना प्राप्त हुई कि, ग्राम छोटी कसरावद मे मेन रोड पर गणगौर पर्व में एक डी.जे. वाहन संचालक बिना वैध अनुमति के बहुत तेज आवाज मे डी.जे. संचालित कर रहा है । सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम को ग्राम छोटी कसरावद के लिए रवाना किया गया व पुलिस टीम के द्वारा ग्राम छोटी कसरावद पहुँच कर देखा तो पिकअप वाहन क्रमांक एमपी 10 जी 0414 बहुत तेज आवाज मे डी.जे. संचालित कर रहा था,
पुलिस टीम के द्वारा डी.जे. संचालक से डी.जे. बजने के संबंध मे वैध दस्तावेज व अनुमति मांगने पर कोई अनुमति या दस्तावेज नहीं होना बताया । पुलिस टीम के द्वारा उक्त डी.जे. संचालक से 07 नग ध्वनि विस्तारक यंत्र व पिकअप वाहन को जप्त कर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है ।
वहीं दूसरी घटना बस स्टैन्ड कसरावद मे गणगौर पर्व में एक डी.जे. वाहन संचालक बिना वैध अनुमति के बहुत तेज आवाज मे डी.जे. संचालित कर रहा है । सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम के द्वारा उक्त डी.जे. संचालक से 06 नग ध्वनि विस्तारक यंत्र व आइसर वाहन को जप्त कर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया

Related posts

खरगोन पुलिस द्वारा बिना अनुमति डीजे बजाने वालों के विरुद्ध की जा रही है लगातार कार्यवाही

Ravi Sahu

खरगोन 30 मई शहीद राजेंद्र यादव (सेना मेडल ) की 23 वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम।

asmitakushwaha

खरगोन जिले के बड़वाह सिविल अस्पताल में,मेडिकल बोर्ड ने दिव्यांगों को चिन्हांकित किया

Ravi Sahu

आपराधिक प्रवृत्ति के 06 व्यक्तियों पर जिला बदर की कार्यवाही

Ravi Sahu

खरगोन नगर पालिका द्वाराबिना किसी मक़सद से नपा बना रही लाखो की दिवार सभी धर्म के आयोजन में पार्किंग के काम आती है खुली जगह

Ravi Sahu

*खरगोन जिले के ग्राम नानकोड़ी में पावागढ़ से जलती हुई जोत लेकर श्रद्धालु अपने गांव पहुंचे*

Ravi Sahu

Leave a Comment