Sudarshan Today
khargon

पहाड़ी स्वास्थ्य केंद्र पीपलझोपा में आयोजित हुआ स्वास्थ्य शिविर विशेषज्ञ चिकित्सकों ने गर्भवती माताओं और शिशुओ की नब्ज़ टटोली 14 पहाड़ी गांवों की 205 महिलाओं और 16 बच्चों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण और उपचार

सुदर्शन, टूडे न्यूज ब्यूरो चीफ खरगोन

खरगोन जिले में कुपोषण उन्मूलन के लिए एक निर्धारित रूपरेखानुसार स्वास्थ्य परीक्षण व उपचार शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। शनिवार को भगवानपुरा जनपद के पहाड़ी सेक्टर पिपलझोपा में शिविर का आयोजन महिला बाल विकास विभाग और स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया गया। इस शिविर में खरगोन जिले के विशेषज्ञ चिकित्सों की सेवाएं ली गई। डीपीएम श्री मनीष भद्रावले ने जानकारी देते हुए बताया कि शिविर में 14 गांवों की 205 महिलाओं और 16 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण उपरांत उपचार भी किया गया। इसमें 140 गर्भवती महिलाओं में 7 महिलाएं गंभीर एनिमिक, 7 हाईरिस्क और 60 मध्यम एनिमिक महिलाओं को चिन्हित किया गया। शिविर के दौरान ही गर्भवती महिलाओं का सिकलसेल टेस्ट भी किया गया जिसमें 9 महिलाओं का सोलिबिलिटी टेस्ट पॉजिटिव आया हैम इसमें 2 बच्चें कुपोषित पाये गए। 60 मध्यम एनीमिक गर्भवती महिलाओं को आयरन सुक्रोज लगाया गया। इन डॉक्टरों ने गर्भवती महिलाओं और बच्चों की नब्ज देखी किए आवश्यक टेस्टकुपोषण उन्मूलन अभियान की तैयार रूप रेखा के अनुसार जिले के सभी 82 सेक्टरों में महिलाओं और बच्चों के गहन स्वास्थ्य परीक्षण विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा निर्धारित किया गया। पिपलझोपा के शिविर में शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. विकास तलवाड़े, डॉ. शुभम गुप्ता, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. रुचिता पठेरिया, डॉ. प्रज्ञा चौहान, डॉ. अनुराग मण्डलोई और डॉ. संदीप मण्डंलोई द्वारा परीक्षण किया गया। इसके अलावा शिविर में सीएचओ, लेब टेक्निशियन एवं एएनएम द्वारा हीमोग्लोबिन, यूरिन एल्ब्यूमिन, रक्तचाप, सिकलसेल, वजन, ऊंचाई, ब्लड शुगर और अन्य तरह की आवश्यक जांच की गई। गर्भवती माता के लिए क्या अच्छा और क्या बुरा है ग्रह भेंट में बताएगी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और आशासीएमएचओ डॉ. डीएस चौहान ने बताया कि शिविर में चिन्हाकित हुई गंभीर व हाई रिस्क महिलाओं के साथ-साथ कुपोषित बच्चों का लगातार फॉलोअप लिया जाएगा। शिविर के दौरान सीएमएचओ डॉ. चौहान ने एएनएम, आशा कार्यकर्ता तथा महिला आंगनवाड़ियों और सेक्टर सुपवायजर की बैठक कर आगामी कार्य योजना के बारे में बताया गया। शिविर में चिन्हाकित हुई महिलाओं और बच्चों को लगातार निगरानी में रखा जाएगा। अब आगे हाईरिस्क गर्भवती महिलाओं का गृह भ्रमण कर जानकारी रखी जायेगी। किसी भी महिला का घर पर प्रसव ना हो शासकीय संस्था्गत प्रसव केन्द्रं पर ही सुरक्षित प्रसव हो इसके लिए निगरानी कारगर होगी। गर्भवती महिला को पोषण आहार परामर्श के बारे में बताया जाएगा। शिविर में विशेष रूप से जनपद अध्यक्ष श्री महेन्द्र सिंग किराड़े, सांसद प्रतिनिधी श्री रूपेश मालवीय, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. चंद्रजीत सावले, बीएमओ डॉ. धीरज बामनिया, सीडीपीओ श्री सुरेश कुमार शिन्दे, डीपीएम श्री मनीष भद्रावले, डीसीएम श्री धीरज गुप्ता, सीपीएचसी सलाहकार डॉ. भास्कर सेन, बीपीएम श्री जयराम जमरे, बीईई श्री दिनेश सोलंकी, बीसीएम श्रीमती प्रियंका शर्मा एवं समस्त. सुपरवाईजर उपस्थित रहे।

Related posts

बहुत कठिन रहा हम्माली से फल विक्रेता तक का सफर

Ravi Sahu

खरगोन जिले के झिरनिया ब्लॉक के ग्रामीण क्षेत्रों में कुश्ती के इंटरनेशनल खिलाड़ी द्वारा बच्चों को कुश्ती के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं

Ravi Sahu

खरगोन जिले में एसडीएम खाद वितरण और स्टॉक की हर दिन करेंगे समीक्षा

Ravi Sahu

*लहसुन के उचित भंडारण के लिए आयोजित हुई कार्यशाला*

Ravi Sahu

खरगोन जिले के गली मोहल्ले से लेकर दुकानों तक पहुँचकर लगाएं 41593 प्राथमिकता से प्रिकॉशन डोज

asmitakushwaha

कृषि मंत्री श्री पटेल भीकनगांव में श्री हरिहर शिव महापुराण कथा में होंगे शामिल

Ravi Sahu

Leave a Comment