Sudarshan Today
बैतूल

उपभोक्ता आयोग बैतूल का आदेश किसानों को बीमा राशि देना बैंकों की जिम्मेदारी

सुदर्शन टुडे समाचार बैतूल रामेशवर लक्षणे

बैतूल। उपभोक्ता आयोग बैतूल द्वारा दिये गये आदेश के बाद तहसील मुलताई के ग्राम टेमझीरा-ब, भैंसदेही तहसील के ग्राम मासोद, बोरगांव डेम के किसानों को फसल बीमा राशि परिवाद प्रस्तुत दिनांक से ब्याज सहित मिलेगी। ये किसान बैंक व सहकारी समिति की गलती के कारण समय पर बीमा राशि पाने से वंचित हो गये थे। यह आदेश आयोग के अध्यक्ष/न्यायाधीश विजय कुमार पाण्डेय व सदस्य चन्द्रशेखर माकोड़े द्वारा दिया गया है।
एडवोकेट दिनेश यादव ने बताया कि आयोग ने अपने आदेश में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के मार्गदर्शिका के अनुसार स्पष्ट किया है कि बैंक यह सुनिश्चित करेंगे कि कृषक संबंधित शाखा/पैक्स की गलतियों/चूकों/ त्रुटियों के कारण योजना के तहत किसी भी लाभ से वंचित न हो, ऐसी त्रुटियों के मामले में संबंधित संस्थान सभी प्रकार के नुकसान की भरपाई करेंगे। आयोग के इस आदेश के बाद मुलताई तहसील के ग्राम टेमझीरा-ब के किसान प्यारेलाल नरवरे को 106592/रू, पर्वतराव माथनकर को 62012/रू, सरजू पिता ढांडू डढोरे व मूलचंद को 97241/रू मिलेंगे, इसी प्रकार भैंसदेही तहसील के ग्राम मासोद के रमेश किराड़ को 44925/रू, संतोषराव नावंगे को 39867/रू, नासिका पिता व्यंकटराव बोड़खे को 42720/रू, रेणुका पति मारूति ओडूक्ले को 44575/रू, विमला पति काशीराम कापसे को 43402/रू, यादवराव धोटे को 56667/रू, दिनेश मायवाड़ को 28037/रू एवं ग्राम बोरगांवडेम के गणपति धोटे को 36875/रू, सुमन पति सखाराम कोरकू को 22157/रू, काशीराम घोडकी को 24782/रू, झब्बू पिता श्यामा करोले को 63597/रू, विश्वनाथ नावंगे को 78805/रू, शिवकुमार नावंगे को 18622/रू, लीलाधर घोड़की को 70982/रू, खेमराज अठोले को 36332/रू, इन्द्रदेव माथनकर को 39430/रू, दशरथ ज्ञानराव कुन्बी को 70982/रू मिलेंगे, इसमें मानसिक संत्रास व वाद व्यय की राशि भी सम्मिलित है। बैंकों द्वारा 30 दिन के अन्दर भुगतान नहीं करने पर परिवाद प्रस्तुत दिनांक से भुगतान दिवस तक 6 प्रतिशत ब्याज भी देना होगा।

Related posts

सीएम की सभा मे हंगामा मचने के बाद पटवारी हरिदास क्षीरसागर पूनम उइके सहित चार आरोपियों के खिलाफ दर्ज हुआ केस*

rameshwarlakshne

सावधानी ही सुरक्षा – पुलिस अधीक्षक बेतूल

Ravi Sahu

4 फरवरी विश्व कैंसर दिवस विशेष

asmitakushwaha

लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम कि बदलेगी सूरत 25लाख से दर्शकदीर्घा मैं लगेंगे लाल पत्थर प्रवेश द्वार भी बनाए जाएंगे सुंदर

Ravi Sahu

अंत्योष्टी राशि के लिए ढ़ाई साल से भटक रहा बेटा

rameshwarlakshne

कार्य में लापरवाही के चलते गिरी कान्हेगांव सचिव पर गाज, जिपं सीईओ ने दिए हटाने के निर्देश जनपद पंचायत शाहपुर में ली बैठक, निर्माण कार्यों व शासन की योजनाओं की समीक्षा

rameshwarlakshne

Leave a Comment