Sudarshan Today
देश

आजादी का 75 वा अमृत महोत्सव अमरपुर उत्कृष्ट विद्यालय खेल मैदान में 25 अप्रैल को अमृत महाउत्सव के अवसर पर एक दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया

अमरपुर से अनिल साहू कि रिपोर्ट

अयोजित शिविर में मरीजों का इलाज पंजीयन की व्यवस्था सहित तमाम इन्तजाम किए गये कैम्प मे मुख्यअतिथि रहे भाजपा मंडल अध्यक्ष कृष्ण कुमार मिश्रा सर्वप्रथम भारत माता के तैलीय चित्र पर तिलक वन्दन कर कार्यक्रम प्रारम्भ हुआ सभी उपस्थित अतिथियो का स्वागत किया गया विकास खण्ड स्तर के सभी गावो से शिविर में लोग पहुचे सभी प्रकार के इस्टाल टेबिल में वीमारी के अनुसार पंजीयन व्यवस्था शिविर में था भारतीय जनता पार्टी मंडल अध्यक्ष कृष्ण कुमार मिश्रा ने कहा केन्द्र और राज्य सरकार लगातार लोगो के हित ने ऐसे आयोजन के माध्यम से आखिरी छोर के व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने का काम कर रही आज इन शिविर में हजारो की संख्या . में लोग पहुंचे है और वीमारी के अनुसार विशेषज्ञ डाक्टरो के द्वारा मुक्त दवाईया और इलाज पा रहे भाजपा की सरकार अब कन्या विवाह भी सामूहिक करायेंगी 55 हजार रुपया . गरीब परिवार की बेटी के विवाह मे सामाग्री के रुप में सरकार देगी कई योजानाऔ को काग्रेश सरकार ने बद कर दिया था जिसे अब भाजपा के यशस्वी मुख्यमत्री श्रीशिवराज सिह चौहान जी ने चालू कर दी है सभी सुखी समपन्न एवं निरोगी रहे इसी लिए आज सरकार ने शिविर का आयोजन किया है इसी तरह भाजपा के प्रीतम मरावी जिला उपाध्यक्ष ने कहा कि सरकार की योजनाए गिनाई नही जा सकती दिन रात केन्द्र और राज्य सरकार लोगो के हित मे निर्णय ले रहे पिछडा वर्ग मीर्चा महामंत्री आकाश नामदेव एवं धोबी सिंह परस्ते ने सरकार की योजनऔ की तारीफ किया और जनता के हित मे बताया निशुल्क इलाज की जा रहीं हैं शिविर में पहुंच कर शिविर का लाभ लेवें

डिण्डौरी । जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमरपुर में आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर एक दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य मेला का आयोजन अमरपुर उत्कृष्ट विद्यालय मैदान में किया गया हैं , इस स्वास्थ्य शिविर में सर्जिकल मेडिकल, स्त्री रोग, शिशु रोग, जन्मजात शिशु रोग, कटे-फटे 0 से 18 वर्ष नेत्र रोग दंत रोग , चर्म रोग , हड्डी रोग कुष्ठ रोग एवं मानसिक रोग के विशेषज्ञ चिकित्सक केन्सर रोग सहित सभी रोगो के डाक्टर और विशेषज्ञ शिवरि मे रहे सभी जनप्रतिनिधियो ने मरीजो से मुलाकात कर हाल चाल जाना शिविर में पानी भोजन पैकेट की व्यवस्था मरीजो को उपलब्ध कराया गया मंडल महामंत्री अनिल साहू गजेन्द्र ठाकुर मंडल मंत्री राजेन्द्र यादव युवा मोची मंडल अध्यक्ष शुभांशु चद्रोल शोभाराम धुर्वे रामनाथ उद्दे विरेन्द्र उसराठे जनपद अध्यक्ष मल्ली वाई उइके समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहे

Related posts

गरीबों के बीच पहुंचकर मनाई दिवाली, प्यार और अपनेपन की मिसाल दे गाया त्योहार* पुलिस ने मिठाई खिला कर दिया संदेश।

Ravi Sahu

ज्ञान सागर पब्लिक हायर सेकेण्डरी स्कूल बोड़ा में दिपावली के अवसर पर रंगोली प्रतियोगिताहुई आयोजित

Ravi Sahu

मंगलवार की सुबह हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत

asmitakushwaha

पंडित रामप्रसाद बिस्मिल के बलिदान दिवस को याद किया गया।

Ravi Sahu

बकेवर थाना अध्यक्ष की अनोखी पहल गरीब बच्चों के साथ मनाई होली

asmitakushwaha

“परमात्मा पर दृढ़ विश्वास ही सच्ची भक्ति है”-पं.सच्चिदानंद

Ravi Sahu

Leave a Comment