Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

जुगाड़ करके भरे जा रहे सड़कों के गड्डे

क्रीट भरकर सड़क को कर रहे गड्ढा मुक्त।

ब्यूरो चीफ रानू लोधी की रिर्पोट

शिवपुरी। वैसे तो भारत में जुगाड़ हर कहीं मौजूद है जिधर देखो उधर भारत के निवासी अपनी जुगाड़ करके किसी भी काम को कर लेते है। ऐसा ही एक मामला शिवपुरी से सामने आया जहां हॉटपिटल चौराहा के पास बनी सड़क जिसमे कई वर्षो से खुदी या फिर कहें की सड़कों में गड्डे हो रहे थे जिसके चलते शासन प्रशासन ने उन गड्डो में कच्ची कांक्रीट भरकर यूहीं छोड़ दिया जिसके बाद वाहनों के आवागमन से वहां गड्डों से निकलकर बाहर रोड़ पर फैल गई। लेकिन यह जुगाड़ काम नही कर पाई और इस प्रकार शासन प्रशासन की यह जुगाड़ नीति फैल होती नजर आई। ध्यान देने योग्य बात यह है कि सरकारी कार्य को करने के लिए सरकार द्वारा ही फंड मिलता है जिसके चलते जरूरतों की पूर्ति पूरी की जा सके लेकिन यहां कार्य कुछ उल्टा ही किया गया। वहीं आपको बात बता दें कि जब भी किसी भी मंत्री का दौरा शहर में होता है तो तभी शहर में शासन प्रशासन में खलबली मच जाती है जिससे वह एक दिन पहले ही शहर में हो रहे आवश्यक कार्य एवम् व्यवस्थाओं को सही करने में लग जाते है। कर लिया जाता है। चाहे वह शहर की सफाई हो या फिर रोड़ों में हो रहे गड्डे।

Related posts

*महिलाओं को कानूनी साक्षरता का ज्ञान होना उनके व परिवार के विकास के लिए जरूरी – सचिव नरेन्द्र पटेल*

Ravi Sahu

आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मानक दरों के निर्धारिण के लिए बैठक आज

Ravi Sahu

3 साल बाद सावन सोमवार पर नाग पंचमी

Ravi Sahu

अपने अपने चेंबर छोड़कर अधिवक्ताओं को रहता है छाया की तलाश

asmitakushwaha

युवाओं के कौशल निखारने और रोज़गार देने में आईटीआई सर्वश्रेष्ठ-पंचायत मंत्री सिसोदिया

Ravi Sahu

नव भारत साक्षरता की परीक्षा आयोजित

Ravi Sahu

Leave a Comment