Sudarshan Today
देश

एक छोटे पुल निर्माण के लिए तिगरी यूसुफपुर चक सबेरी पुराना हैबतपुर गांव गढ़ी चौखंडी ऐप एन जी सेक्टर 123 नोएडा क्षेत्रों को जोड़ने के लिए

एक छोटे पुल निर्माण के लिए तिगरी यूसुफपुर चक सबेरी पुराना हैबतपुर गांव गढ़ी चौखंडी ऐप एन जी सेक्टर 123 नोएडा क्षेत्रों को जोड़ने के लिए हैबतपुर गढ़ी चौखंडी के बीच में छोटा पुल बनाने हेतु माननीय सांसद महेश शर्मा जी को अवगत कराने के बाद भी अभी तक कोई सुनवाई नहीं ह सुदर्शन टुडे स्टेट हेड दिल्ली एनसीआर नीरज सिंह चौहान की रिपोर्ट तिगरी यूसुफपुर चक सबेरी पुराना हैबतपुर गांव गढ़ी चौखंडी मैं रहने वाले लोग जोकि नोएडा सेक्टर 62 63 64 65 71 68 अन्य सेक्टरों में काम करते है उनको वहां जाने के लिए मौजूदा हालत में 7 से 8 किलोमीटर की दूरी तय करके चार मूर्ति पर अथवा गोल चक्कर होते हुए जाना पड़ता है जबकि हिंडोन पर अगर एक छोटे पुल का निर्माण हो जाए तुम महज 500 मीटर दूरी तय करके यह लोग सीधे अपने ऑफिस जा सकते हैं नाम मौजूदा हालत में सड़क नाली ना होने की वजह से सके रास्ता होने की वजह से घंटों जाम लगा रहता है इससे सैकड़ों लोग लेट ऑफिस पहुंचते हैं और कॉलोनी में आने-जाने में भारी दिक्कत का सामना करना पड़ता है वही कॉलोनी निवासी गीता गुप्ता पूर्व अध्यक्ष महिला मोर्चा मैं अपने लेटर हेड पर महेश शर्मा जी को अवगत कराया महेश शर्मा जी ने अथॉरिटी को एक लेटर लिखा पर अभी तक कोई भी सुनवाई नहीं हुई है कन्हैया गुप्ता जिला महामंत्री पूर्वांचल मोर्चा गौतम बुध नगर का कहना है इस पुल को लेकर हम लोग काफी दिन से परेशान है और प्राधिकरण से अनुरोध करते हैं कि इस पुल निर्माण को जल्द से जल्द शुरू किया जाए हजारों की संख्या में लोग परेशान हैं और कॉलोनी में इमरजेंसी में लोगों का एक घंटा समय बचेगा

Related posts

हवाई जहाज की 1st क्लास इकॉनोमी क्लास और Business Class में क्या अंतर होता है

Ravi Sahu

गाजियाबाद के दो ARTO व एक RI सस्पेंड स्कूल की ब्लैक लिस्ट बस को सड़क पर दौड़े आते रहे अब 1 दिन में 19 बसें से सीज़

asmitakushwaha

झांसी के किले पर भी अमृत महोत्सव पर बुंदेलखंडी रंगारंग कार्यक्रम कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए

asmitakushwaha

26 मई को जिला विदिशा की तहसील कागपुर पहुंचेंगे सीएम करोड़ों रुपए के विकास कार्य का करेंगे लोकार्पण

Ravi Sahu

सम्यक हो तो कर्मों से छुटकारा मिल सकता है:- प्रकाशमुनिजी

Ravi Sahu

Indore Fire Incident: बिल्डिंग में लगी भीषण आग, हादसे में 7 लोगों की मौत, कई झुलसे

Ravi Sahu

Leave a Comment