Sudarshan Today
देश

पॉवर लिफ्टिंग में अमन राठौर ने जीता सोना

अमन राठौर समाज के गौरव , युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत – सतीश राठौड़

सुदर्शन टुडे संवाददाता दिनेश तिवारी सीहोर

सीहोर। पॉवर लिफ्टिंग एसोसिएशन के सचिव सत्यनारायण वारिया ने बताया कि सीहोर नगर मारूती बिहार कॉलोनी के कमलेश राठौर के सुपुत्र जिले के पॉवर लिफ्टर अमन राठौर के द्वारा केरला के अल्लापी शहर में चल रही ओपन नेशनल जूनियर चैंपियनशिप में अमन ने 59 किग्रा. भार वर्ग में गोल्ड मैडल प्राप्त सीहोर शहर का नाम रोशन किया है। अमन राठौर, इंग्लिशपुरा स्थित ए.आर.फिटनेस सेंटर के खिलाड़ी है और इनके कोच अनुराग राठौर है। इनकी इस उपलब्धि पर सीहोर के वरिष्ठजनों एवं खेलप्रेमियों ने इनको बधाई व शुभकामनाऐं देते हुए इनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। राठौर समाज अध्यक्ष सतीष राठौर ने भी अमन राठौर को राठौर समाज की ओर से शुभकामनाऐं देते हुए कहा कि अमन राठौर समाज के गौरव हैं और हमें आशा ही नही पूर्ण विश्वास है कि एक दिन अमन अन्र्तराष्ट्रीय स्तर पर देश का परचम लहरायेगें। शहर सहित पुरी समाज इनके साथ हैं, अमन राठौर युवाओं के लिये प्रेरण स्त्रोत हैं। अमन की इस उपलब्धि पर शुभकामनाऐं देने वालो में प्रमुख रूप से वरिष्ठ समाजसेवी अखिलेश राय, पॉवर लिफ्टिंग अध्यक्ष भारत सोनी, पॉवर लिफ्टिंग एसोसिएशन के सचिव सत्यनारायण वारिया, कोच अनुराग राठौर, नितिन शर्मा, सुमित गिरोठिया, कमलेश अग्रवाल, पंकज मोदी, सोनू उपाध्याय, प्रतीक नामदेव, दीपेश शर्मा, शैलेश राठौर, अशोक साहू, आकाश राठौर, दीप अग्रवाल, विकास वारिया, कान्हा कुशवाहा, अंकित शर्मा, तुफेल अहमद आदि लोगो ने बधाई देते हुए इनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Related posts

विधिक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया

Ravi Sahu

MP School: कक्षा 1 से 8वीं के छात्रों को मिलेगा लाभ, 52 जिलों की होगी रैंकिंग, ऐसे मिलेंगे अंक

Ravi Sahu

पूर्णाहुति के साथ 111 अखंड रामायण पाठ सम्पन्न।

Ravi Sahu

थाईलैंड में भारत के लिये दो कांस्य पदक जीते रीना सेन ने

asmitakushwaha

निःशुल्क नेत्र परिषण शिविर का आयोजन किया गया

Ravi Sahu

रोटरी क्लब ने विभिन्न प्रतियोगितायें आयोजित कर विजेताओं को किया सम्मानित

Ravi Sahu

Leave a Comment