Sudarshan Today
bhopalदेश

MP School: कक्षा 1 से 8वीं के छात्रों को मिलेगा लाभ, 52 जिलों की होगी रैंकिंग, ऐसे मिलेंगे अंक

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। MP School.मध्य प्रदेश के कक्षा 1 से 8वीं तक के स्कूली छात्रों के लिए राहत अच्छी खबर है। राज्य शिक्षा केंद्र स्कूली शिक्षा में सभी 52 जिलों की रैंकिंग तैयार कर रहा है।इसके तहत राज्य शिक्षा केंद्र हर माह जिलों की शिक्षा रिपोर्ट तैयार करेगा और फिर दायित्वों के निर्वहन और कार्यों की गुणवत्ता पर अंक मिलेंगे।यह भी पढ़े..CM Morning Meeting: सीएम ने थपथपाई इस कलेक्टर की पीठ, बोले- एक्शन और प्रोत्साहन साथ साथ हो

दरअसल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कक्षा पहली से आठवीं तक की शासकीय शालाओं की रैंकिंग प्रणाली विकसित करने और सीएम डैशबोर्ड में प्रदर्शित करने के निर्देश पर अमल करते हुए राज्य शिक्षा केंद्र सभी 52 जिलों की रैंकिंग तैयार कर रहा है। संचालक राज्य शिक्षा केंद्र धनराजू एस ने बताया कि स्कूल शिक्षा विभाग इस माह से सभी जिलों में संपादित किए जा रहे कार्यों के आधार पर जिलों की रैंकिंग तय करेगा।हर कार्य और उपलब्धि के आधार पर जिलों को नंबर प्रदान किए जायेंगे

धनराजू एस ने बताया कि यह रिपोर्ट सभी जिलों के जिला परियोजना अधिकारियों के साथ ही जिला कलेक्टर्स और संभागीय आयुक्तों के मध्य भी साझा की जायेगी। गुणवता एवं समय-सीमा में कार्य निष्पादन के साथ ही जिलों के मध्य एक स्वस्थ प्रतिस्पर्धा का भाव पैदा करने की दृष्टि से यह व्यवस्था लागू की जा रही है। राज्य शिक्षा केन्द्र में आने वाले सभी जिला शिक्षा केन्द्रों, डाइट्स और शिक्षा महाविद्यालयों जैसे प्रशिक्षण संस्थानों के कार्यों को हर माह कसौटी पर कसा जायेगा। जिलों के प्राप्तांकों के आधार पर सुधारात्मक कार्यवाही भी सुनिश्चित की जायेगी।

प्राथमिकता के आधार पर अनेक कार्य बिंदु निर्धारित

धनराजू एस ने बताया कि प्राथमिक स्कूली शिक्षा की प्राथमिकता के आधार पर अनेक कार्य बिंदु निर्धारित किए गए हैं। इसे मुख्यतः बच्चों के नामांकन एवं ठहराव, गुणवत्ता पूर्ण शैक्षिक उपलब्धियाँ, शिक्षकों का व्यवसायिक विकास, समानता, अधो-संरचना एवं भौतिक सुविधाएँ, सुशासन प्रक्रियाएँ और वित्तीय प्रबंधन तथा अन्य कार्यक्रम जैसे 7 मुख्य भागों में बांटा गया है। इनमें माह की प्राथमिकता के अनुसार सम-सामायिक रुप से परिवर्तन किए जाते रहेंगे।

सीएम डैशबोर्ड पर होगी प्रदर्शित

शैक्षणिक सत्र 2021-22 में प्रदर्शन के आधार पर प्रदेश के सभी 52 जिलों की प्रावधिक रैकिंग तैयार कर 20 मई 2022 को जिलों के मध्य जारी की जायेगी, जिस पर सभी जिला कलेक्टर्स से सुधारात्मक सुझाव एवं आपत्तियाँ प्राप्त की जायेंगी। जिलों से प्राप्त सुझावों एवं आपत्तियों के आधार पर आवश्यक संशोधनों के बाद अंतिम रुप से जिलों की रैंकिंग निर्धारित कर सीएम डैशबोर्ड पर प्रदर्शित की जायेगी।

Related posts

*भिकन गांव में अवैध हथियार (देशी पिस्टल) के साथ 03 आरोपी गिरफ्तार

Ravi Sahu

51 हज़ार हनुमान चालीसा पाठ के शुभारंभ से हनुमान मय हुआ कोलार

Ravi Sahu

बच्चे न केवल शिक्षित हों बल्कि कानूनी जानकारियों के प्रति जागरुक हों :न्यायाधीश नीलेश यादव

asmitakushwaha

श्री बजरंग स्नातकोत्तर महाविद्यालय दादर आश्रम सिकंदरपुर में टेबलेट वितरण किया गया

asmitakushwaha

उप महाप्रबंधक कार्यालय चांदबाड़ भोपाल मैं सीताराम श्रीवास्तव रिटायरमेंट पर एस ई प्रदीप सिंह चौहान द्वारा सम्मानित किया गया

Ravi Sahu

सम्मेद शिखरजी तीर्थ को पर्यटन स्थल घोषित करने पर जैन समाज का विरोध

Ravi Sahu

Leave a Comment