Sudarshan Today
bhopal

51 हज़ार हनुमान चालीसा पाठ के शुभारंभ से हनुमान मय हुआ कोलार

मुख्य अतिथि के रुप में सम्मिलित हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी

सुदर्शन टुडे समाचार पत्र के जिला ब्यूरो चीफ बबलू सेन भोपाल

भोपाल। हुजूर विधानसभा क्षेत्र में आयोजित होने वाले 51 हज़ार श्री हनुमान चालीसा पाठ का शुभारंभ उपनगर कोलार के बीमाकुंज से हुआ। इस अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी, विशिष्ट अतिथि पूर्व मंत्री मुकेश नायक ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ श्री राम दरबार का पूजन किया। आयोजक और कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री विष्णु विश्वकर्मा ने बताया कि बड़ी संख्या में कोलार और असपास के क्षेत्रों के श्रद्धालुओं ने अपने नाम और गोत्र सहित संकल्प लेकर सामुहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया। इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी ने हनुमान चालीसा की “संकट कटे मिटे सब पीरा, जो सुमिरै हनुमत बलबीरा” पर बोलते हुए हनुमान चालीसा का महत्व बताया। वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्री पचौरी ने कहा कि हनुमत कृपा से सभी दुखों का नाश हो जाता है। वहीं आयोजन के विशिष्ट अतिथि पूर्व मंत्री मुकेश नायक ने श्री राम हनुमान और श्री राम शबरी संवाद को विस्तार से वर्णन किया। श्री राम द्वारा शबरी को दिए गए नवधा भक्ति वरदान पर भी उन्होंने संबोधित किया। संगीतमय भव्य एवम दिव्य श्री हनुमान चालीसा पाठ के साथ ही सुविख्यात गायक और भोजपुरी फिल्मों के अभिनेता राजेन्द्र शर्मा “राज” ने सुमधुर भजनों से समा बांध दिया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष शहर कैलाश मिश्रा, जिलाध्यक्ष ग्रामीण अरुण श्रीवास्तव सहित कई गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही। आयोजक और पूर्व जिला पंचायत सदस्य विष्णु विश्वकर्मा ने सभी श्रद्धालुओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए इस प्रकल्प में सम्मिलित होने की अपील की।

Related posts

दुआ की नमाज से इज्तिमा का होगा समापन आज सुबह से बदलेगा ट्रैफिक ट्रैफिक पुलिस ने वैकल्पिक रास्तों से जाने के लिए ट्रैफिक प्लान किया जारी

Ravi Sahu

विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण ग्राम कोसमी में हुआ हादसा दो गाय की मौत एक आदमी करंट से घायल 24 घंटे गांव वाली डीपी का कर रहे हैं दुरुपयोग

Ravi Sahu

योग से जुड़ रहे युवा, नेहरू युवा केंद्र कर रहा जागरूक

asmitakushwaha

मोर्चा मध्य प्रदेश के निर्देसानुशार नर्मदापुरम जिले के सभी 22 मंडलों में एक दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग एक साथ संपन्न होना था

Ravi Sahu

प्रदेश अध्यक्ष राजपाल बना ने बताया

Ravi Sahu

फिल्म निर्माता दिपक निकाळजे बना रहे फिल्म संविधान : डा मोहनलाल पाटील   

Ravi Sahu

Leave a Comment