Sudarshan Today
नरसिंहगढ़

बिजली कटौती को लेकर नरसिंहगढ़ ब्लॉक के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने फूंका मुख्यमंत्री का पुतला

संकल्प मिश्रा नरसिंहगढ़

अघोषित विद्युत कटौती के विरोध में नरसिंहगढ़ के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को छतरी चौराहे पर प्रदेश सरकार का पुतला फूंका। उन्होंने नारेबाजी कर विरोध जताया। इस मौके पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा विद्युत कार्यालय नरसिंहगढ़ गादीया डीसी पर अघोषित विद्युत कटौती धरना दे ज्ञापन भी दिया गया।

कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महामंत्री रघु परमार वह पूर्व विधायक नरसिंहगढ़ गिरीश भंडारी ने आरोप लगाया कि सरकार वादाखिलाफी कर आम जनता को गुमराह कर रही है। भाजपा सरकार ने घरेलू गैस सिलिंडर, डीजल, पेट्रोल, खाद्य सामग्री में लगातार मूल्य वृद्धि कर महंगाई का बोझ बढ़ाया है। अब बिजली और पानी जैसी आवश्यक दैनिक उपभोग की दरों में बढ़ोतरी करने का काम किया गया है। पूरे प्रदेश में अघोषित विद्युत कटौती की जा रही है। जिससे आम जनता हलकान है। वक्ताओं ने कहा कि भाजपा की डबल इंजन सरकार में प्रदेश में गर्मी के मौसम में लगातार विद्युत कटौती कर रही है। जिससे किसानों, लघु उद्योगों के साथ ही आम जनता को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इससे पेयजल वितरण भी प्रभावित हो रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की कथनी और करनी में बहुत अंतर है। भाजपा की डबल इंजन सरकार राज्य के लोगों को सुचारु रूप से बिजली उपलब्ध कराने में नाकाम साबित हो रही है। धरना प्रदर्शन में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मौजूदगी रही जोकि कई दिनों के बाद देखने को मिली

Related posts

नरसिंहगढ़ के वार्ड क्र 1 में उज्जवला केम्प का हुआ आयोजन

Ravi Sahu

भगवान दास साहू मुन्ना भैया बने पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला महामंत्री

Ravi Sahu

50 बीघा चरनोई भूमि पर भू माफियाओं ने किया कब्जा ग्रामीणों ने लगाई उक्त भूमि को खाली कराए जाने को लेकर गुहार

Ravi Sahu

मंगलवार के शुभ दिन प्रमाण पत्र लेने पहुंची ग्राम पंचायत रोसला जागीर की सरपंच श्रीमती ब्रजराज कुँवर

Ravi Sahu

नगर में अभी तक स्थापित नही हो पाया सीसीटीवी कंट्रोल रूम अपराधों पर लगाम लगाने को की थी पहल

Ravi Sahu

आपको पानी तो कोई भी दे सकता है लेकिन प्यास नहीं दे सकता : न्यायाधीश

Ravi Sahu

Leave a Comment