Sudarshan Today
देश

थाईलैंड में भारत के लिये दो कांस्य पदक जीते रीना सेन ने

लोकेशन मंडलेश्वर जिला खरगोन

खरगोन से संवादाता शाहिद खान की रिपोर्ट

मण्डलेश्वर एडवेंचर वॉटर स्पोर्ट्स – “केनो सलालम” की थाईलैण्ड में हुई अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में दो पदक जीतने वाली मोगांवा की बेटी रीना सेन का मण्डलेश्वर नगर में भव्य नागरिक अभिनन्दन किया गया । नगर के नवलपुरा से अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी रीना सेन को खुली जीप में रैली के माध्यम नगर के प्रमुख मार्गों पी डब्ल्यू डी , पोस्ट आफिस , सब्जी मार्केट होकर बस स्टैंड स्थित पुलिस चौकी के पास मंच बनाकर स्वागत किया गया यहाँ नगर परिषद के अध्यक्ष प्रतिनिधि मनोज शर्मा , नोडल अधिकारी संजय कलोसिया ,हरीश खांडेकर , अशोक वैद्य , सहित बड़ी संख्या में नागरिकों ने रीना सेन का पुष्पमालाओं से स्वागत किया। व मानवाधिकार सहायता संघ महेश्वर तहसील सचिव कृष्णा मंसारे एवं किशोर गाडगे , महेश , सुनील, प्रकाश ,विकाश, सावन ,महेंद ,हासीराम ,गजेन्द सुभाष, रवि ये सब मिल कर दीदी को बधाई दी इसके बाद रैली बाबा साहब प्रतिमा स्थल पर पहुँची जहाँ रीना सेन उनके पिता राजेन्द्र सेन और रीना के गुरु हरीश खांडेकर ने बाबा साहब का माल्यार्पण कर पूजन किया । इस अवसर पर रीना सेन ने कहा कि एशिया की इस बड़ी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने का सपना सच हुआ इसके लिए मैं अपने गुरु श्री हरीश खांडेकर का आभार व्यक्त करती हूं उनकी प्रेरणा व सहयोग मेरी सफलता का राज है अब मैं विश्व स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु तैयारी करूंगी अगली बार गोल्ड मेडल जीतकर देश का नाम रोशन करूंगी ।

Related posts

पीलीभीत के थाना जहानाबाद पुलिस ने हत्या की घटना का 24 घंटे के अन्दर सफल अनावरण करते हुए घटना में संलिप्त हत्यारोपियों को मय आलाकत्ल चाकू सहित किया गिरफ्तार।

Ravi Sahu

लोक प्रिय क्षेत्रीय विधायक श्रीमती झूमा सोलंकी जी ने भीकनगांव क्षेत्र के विकास के लिए 20 लाख रुपयो के कार्यों भूमि पूजन किया

asmitakushwaha

आदर्श आचार संहिता के चलते वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में 48 घंटे अभियान चलाकर 258 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा

asmitakushwaha

मकान जलकर खाक हुआ जेवर पैसे राशन कपड़े सब जले

asmitakushwaha

पाली में बिजली के लिए किसानों ने घेरा पावर हाउस

Ravi Sahu

14 मई को आयोजित की जाएगी वर्ष की द्वितीय नेशनल लोक अदालत

asmitakushwaha

Leave a Comment