Sudarshan Today
ganjbasoda

बैठक आयोजित कर नर्मदा यात्रा हेतु तय की गई रूपरेखा 8 जनवरी से 7 दिवसीय पैदल यात्रा होगी प्रारंभ

सुदर्शन टुडे गंजबासौदा (नितीश कुमार)।

नर्मदा सेवा समिति द्वारा प्रतिवर्ष अनुसार 8 जनवरी 2024 को नौलखी मंदिर से खराघाट बुधनी होशंगाबाद हेतु पैदल यात्रा का आयोजन किया जाता है। यात्रा की रूपरेखा तय करने हेतु स्थानीय नौलखा मंदिर स्टेशन रोड पर नर्मदा सेवा समिति द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें निर्णय लिए गए कि यात्रा को भव्य रूप दिया जाएगा एवं लगभग 150 से 200 श्रद्धालुओं को यात्रा में शामिल किए जाने का लक्ष्य रखा गया है। समिति संरक्षक गणेशाराम रघुवंशी ने बताया कि इस सात दिवसीय यात्रा में शामिल श्रद्धालु भजन-कीर्तन करते हुये नर्मदा के रथ के साथ यात्रा करते हुए गंंतव्य तक पहुंचेंगे। संपूर्ण यात्रा 6 पड़ाव में संपन्न होगी। प्रत्येक पड़ाव पर भोजन प्रसादी नर्मदा कथा आदि की व्यवस्था रहेगी। समिति सदस्य प्रतिवर्ष मकर सक्रति पर्व पर मां नर्मदा की पूजन कर विशाल चुनरी चढ़ाते है। इस अवसर पर समिति द्वारा विशाल भण्डारे का आयोजन भी किया जाता है। 15 जनवरी को यात्रा की वापसी होगी।बैठक में समिति संरक्षक कथा व्यास प्रेमानंद शास्त्री, अध्यक्ष रामकरण सिंह रघुवंशी बरखेड़ा, सचिव रामसिंह रघुवंशी खेजड़ा, भगवत सिंह बांकची, कोषाध्यक्ष रमेश भदौरिया सनाई, खुमानसिंह नरखेड़ा, उपाध्यक्ष मुन्नालाल भिदवासन, यात्रा प्रबंधक निरंजन नरखेड़ा, मालम सिंह कूल्हा, रघुवीर सिंह नरखेड़ा, विशाल दास वैषणव उपस्थित रहे।

Related posts

कांग्रेस पार्टी ने मनाया 138 वां स्थापना दिवस

Ravi Sahu

शिविर आयोजित कर दावा आपत्तियां ली गई

Ravi Sahu

जिला स्तरीय योग प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन

Ravi Sahu

सार्वजनिक रास्तों पर अतिक्रमण, नपा प्रशासन की बेखबर शिकायत के बाद भी नहीं हो रही कार्यवाही

Ravi Sahu

नव वर्ष में श्री रामलीला मेला में उमड़ा जनसैलाब

Ravi Sahu

जंगली हिंसक जानवर देखने का युवक का दावा

Ravi Sahu

Leave a Comment