Sudarshan Today
ganjbasoda

नव वर्ष में श्री रामलीला मेला में उमड़ा जनसैलाब

 

सुदर्शन टुडे 9827371124

गंजबासौदा (नितीश श्रीवास्तव) नव वर्ष 2023 के प्रथम दिन रविवार को श्री रामलीला मेले में लोगों की जबरदस्त भीड़ देखने को मिली। विशेषकर बच्चे और महिलाएं बड़ी संख्या में मेला देखने आए। मेला दुकानदार ने बताया कि कोरोना काल के बाद आयोजित मेले को देखने आने वाले के लोगों में जबरदस्त उत्साह है साथ ही साथ दुकानदार भी काफी उत्साहित है और रविवार को उमड़ी भीड़ ने दुकानदारों के उत्साह को दुगना कर दिया। जहां खेल खिलौनों की दुकानों पर बच्चों की भीड़ तो घर गृहस्थी के सामान और चूड़ी कंगन की दुकानों पर महिलाओं की काफी भीड़ रही। मेले में खानपान की दुकानों पर परिवार सहित मेला घूमने आए लोगों ने जमकर वासू के धांसू गुलाब जामुन और लक्ष्मी नारायण साहू की भेल का स्वाद जमकर चखा और नववर्ष मनाया। विभिन्न प्रकार के झूलों पर भी अपनी बारी के इंतजार में खड़े लोगों की लंबी लंबी कतारें देखने को मिली। विदिशा के दुकानदार लक्ष्मी नारायण साहू ने बताया कि इस वर्ष नगर पालिका ने मेला की समय सीमा बढ़ाकर रात्रि 9 बजे तक कर दी है जिसके चलते मेले में दुकानदारों और झूले वालों की जमकर ग्राहकी हो रही है।
जनवरी के प्रथम सप्ताह से मेला संचालन समिति द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक और खेल कार्यक्रमों का आयोजन मकर सक्रांति तक किया जाएगा। इस दौरान मेले में और अधिक संख्या में लोगों के आने की संभावना है।

Related posts

नन्हें मुन्नों ने श्रीराम एवं देशभक्ति आधारित गीतों पर दी प्रस्तुतियां

Ravi Sahu

एनएसएस शिवरार्थियों ने ग्राम में चलाया स्वच्छता अभियान, दिया जागरूकता का संदेश

Ravi Sahu

33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र का विधायक ने किया उद्घाटन    

Ravi Sahu

पाॅस्को एक्ट के आरोपी को आजीवन कारावास की सजा

Ravi Sahu

जंगली हिंसक जानवर देखने का युवक का दावा

Ravi Sahu

अध्यात्म के आलोक में मनाई संत तारण स्वामी की जयंती

Ravi Sahu

Leave a Comment