Sudarshan Today
ganjbasoda

एनएसएस शिवरार्थियों ने ग्राम में चलाया स्वच्छता अभियान, दिया जागरूकता का संदेश

सुदर्शन टुडे गंजबासौदा (नितीश कुमार)

शास. उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, गंज बासौदा की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर ग्राम ककरावदा में संचालित हुआ। शिविर के पांचवें दिवस स्वयंसेवकों द्वारा गांव में स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिसके तहत आसपास के क्षेत्र, गलियों में सफाई की गई एवं ग्राम वासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूकता का संदेश दिया। तो वही मंचीय आयोजन का मुख्य विषय नशे से होने वाले नुकसानों पर आधारित था। विद्यालय के सेवानिवृत्त प्राचार्य ज्ञान प्रकाश भार्गव एवं सृष्टि सेवा समिति के अध्यक्ष रुपेश लाड़ ने नशे से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में अवगत कराया एवं नशा मुक्ति अभियान के बारे में बताया और स्वयंसेवकों, स्वयंसेविकाओं, विद्यार्थी एवं ग्रामवासियों को नशे से दूर रहने के लिए अभिप्रेरित किया।स्वयंसेविकाओं द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर आधारित नाटिका प्रस्तुत की गई तो वही प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों ने भी नाटिका और नृत्य का प्रस्तुतीकरण किया। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी दिनेश ओझा और दिशा जैन द्वारा किया गया।कार्यक्रम में स्वयंसेवक सचिन अहिरवार, प्रथम महलवार, विकास मालवीय, अरविंद अहिरवार, राजकुमार विश्वकर्मा, कपिल रैकवार, संजय अहिरवार, विकास अहिरवार और उदित रघुवंशी का विशेष सहयोग रहा। साहिल यादव एवं कपिल रैकवार को बेस्ट स्वयंसेवक के पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया। विद्यालय के सीनियर छात्रों द्वारा विद्यालय के पूर्व प्राचार्य ज्ञान प्रकाश भार्गव का श्रीफल एवं शॉल भेंट कर सम्मान किया। पांचवें दिवस के कार्यक्रम में जिसमें जिला संघटक अभिषेक मिश्रा, जितेंद्र रघुवंशी, राम गोपाल सेन, उषा जैन, मनोरमा पंथी, भारती पंथी, वंदना मिश्रा विशेष रूप से उपस्थित रही।

Related posts

नववर्ष की पूर्व रात्रि में नपा सफाई कर्मियों ने मुख्य सड़कों पर लगाई झाड़ू

Ravi Sahu

पतंजलि योगपीठ का इंटीग्रेटेड योग शिविर 3 अक्टूबर को

Ravi Sahu

महिला संबंधी अपराधों के प्रति महिला पुलिस बल ने किया जागरूक

Ravi Sahu

पीएम आवास योजना की तीसरी किश्त पहुंची हितग्राहियों के खाते में

Ravi Sahu

नगर व ग्राम रक्षा समिति ने विधायक को सौंपा अनुशंसा पत्र

Ravi Sahu

25 फरवरी को समर्पित होगी सामूहिक विनयांजलि

Ravi Sahu

Leave a Comment