Sudarshan Today
टैकनोलजीदेश

नंबर सेव किये बिना व्हाट्सएप मैसज कैसे भेजे?

नंबर सेव किये बिना व्हाट्सएप मैसज कैसे भेजे? – नमस्कार, दोस्तों आज इस पोस्ट में हम आपको व्हाट्सएप्प की एक ऐसी खास ट्रिक के बारे में बताने वाले है जिसके जरिये आप बिना नंबर सेव किए ही उस नंबर पर मैसेज भेज पाएंगे। जी हां सही सुना आप बिना नंबर अपने मोबाइल में सेव किये व्हाट्सएप मैसज भेज सकते है। तो चलिए आपको बताते है व्हाट्सएप की खास ट्रिक के बारे में..

आज लगभग हर स्मार्टफोन यूजर व्हाट्सएप का इस्तेमाल करता है और हम सब फ्रेंड्स, रिश्तेदारों और परिवार के लोगों साथ जुड़े रहने के लिए व्हाट्सएप्प का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन कई बार ऐसी स्थिति भी आती है जब हमको कुछ ऐसे कॉन्टैक्ट्स को भी मैसेज भेजना होता है जिन लोगो के नंबर हमारे व्हाट्सएप के कॉन्टैक्ट लिस्ट में शामिल नहीं होते हैं।

हम सब जानते है कि व्हाट्सएप के प्लेटफॉर्म पर फिलहाल ऐसा कोई भी फीचर उपलब्ध नही है जिसके द्वारा आप बिना किसी यूजर का नंबर सेव किये मैसज भेज सके। लेकिन आज हम आपको एक ऐसी तरकीब के बारे में बताने जा रहे है जिसके द्वारा आप नंबर सेव कोई बगैर ही मैसेज भेज पाएंगे।

नंबर सेव किये बिना व्हाट्सएप मैसज कैसे भेजे?

इसके लिए आपको सबसे पहले अपने स्मार्टफोन या फिर डेस्कटॉप/लेपटॉप पर किसी वेब ब्राउजर ओपन करना होगा।

अब आपको https://api.whatsapp.com/send?phone=XXXXXXXXXXX इस लिंक को कॉपी करके पेस्ट करना होगा लेकिन इसे पेस्ट करने से पहले आप XXXXXXXXXXX की जगह कंट्री के कोड के साथ यूजर का नंबर एंटर करना होगा जिसे आप व्हाट्सएप्प मैसेज भेजना चाह रहे हैं।

अब इस लिंक को ब्राउजर में डालने के बाद एंटर करें।

अब नीचे Message +919876543×× on WhatsApp लिखा दिखाई देगा और इसके नीचे Message लिखा होगा।

अब जैसे ही आप Message पर क्लिक करेंगे तो आपको Looks like you don’t have WhatsApp installed DOWNLOAD or use WhatsApp Web लिखा दिखाई देगा।

यह आपको बताना चाहेंगे कि यह चैट भी आपकी दूसरी चैट्स के जैसे एंड टू एंड एन्क्रिप्टेड होगी। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इस ट्रिक के द्वारा आप एक बार में सिर्फ एक ही यूजर को मैसेज सेंड कर सकेंगे।

तो कुछ इस तरह से आप बिना नंबर अपने मोबाइल में सेव किये किसी व्हाट्सएप यूजर को मैसेज भेज पाएंगे। तो आशा करते है आपको व्हाट्सएप से जुड़ी ये रोचक जानकारी पसंद आई होगी। अपने दोस्तों के साथ इस पोस्ट को शेयर जरूर करे धन्यवाद….

Related posts

भारत तिब्बत सहयोग मंच का दो दिवसीय सम्मेलन प्रारम्भ

asmitakushwaha

अभिमान मानव के पतन कारण है कथा व्यास सौरभ कृष्ण जी महाराज जी।

Ravi Sahu

योगी कैबिनेट से अब मंत्री दारा सिंह चौहान ने दिया इस्तीफ़ा

Ravi Sahu

कुरवाई के 36 प्रेरकों को सेवा समाप्ति के 4 साल बाद भी नहीं मिला मानदेय, मंगलवार को एसडीएम कार्यालय में अधिकारियों ने सीएम हेल्पलाइन की शिकायतें वासस लेने को कहा, लेकिन प्रेरक शिक्षक नहीं मानें

asmitakushwaha

ए.एस. इवेंट प्लेनर द्वारा किड्स रनवे शो का आयोजन किया गया।जिसमें मुख्य अतिथि रहे डॉ संदीप सरावगी।

Ravi Sahu

किस ‘राज’ से पर्दा उठाना चाहती है CBI: बीजेपी और सत्ता में घबराहट; और ‘दिल्ली रन’, कहीं पर निगाहें, कहीं पर निशाना

Admin

Leave a Comment