Sudarshan Today
khargonमध्य प्रदेश

भाई बहन के अटूट प्यार का बंधन रक्षाबंधन हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

संवाददाता। सुदर्शन टुडे सिलवानी

सिलवानी।। भाई-बहनों के अटूट प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन का त्यौहार नगर साहित ग्रामीण क्षेत्रों में काफी धूमधाम के साथ मनाया गया। मौके पर बहनों ने अपने भाईयों की कलाईयों पर रक्षा सूत्र बांध उनकी लम्बी आयु व स्वास्थ्य शरीर की कामना की तो भाईयों ने बहन की रक्षा का संकल्प लिया। बहनें विभिन्न परिधानों में सजकर भाईयों की आरती उतार कलाईयों पर राखी बांध मिठाइयां खिलाती नजर आई तो बदले में भाईयों ने बहन की रक्षा का वचन देते हुए उपहार भेंट किए। दूर-दराज में रहने वाली बहनों द्वारा भेजी गयी राखी को भी भाई ने उतने ही सम्मान के साथ ग्रहण किया तो कई बहनें भाईयों के घर पहुंच कर राखी बांधने के कार्य को मूर्तरूप दियि। भाइयों की कलाई पर बहनों का प्यार सजा तो वहीं बहनों के चेहरे पर भाइयों द्वारा दिए गए उपहार की रौनक छाई थी। रक्षाबंधन पर्व के मौके पर घर- घर में मुहूर्त पर राखी बांधी गई। पूर्ण विधान से बहनों द्वारा भाइयों की कलाई पर राखी बांधते ही भाइयों द्वारा बहनों को उपहार दिए गए। रक्षा बंधन को लेकर मिठाई की दुकानों पर भी काफी भीड़ रही। छोटे बच्चों में रक्षाबंधन को लेकर गजब का उत्साह देखा गया। छोटे-छोटे बच्चों ने भी एक दूसरे को रक्षा सूत्र बांधकर उपहार का आदान प्रदान किया। बहनों ने भाई के कलाई पर रक्षासूत्र बांध कर रक्षाबंधन का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया। वहीं उप जेल में नजर इसके विपरीत था जहां गमगीन माहौल में बहनों ने अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधकर उनसे अपनी रक्षा करने का वचन लिया।

Related posts

आंगनबाड़ी में स्वस्थ बालक बालिका स्पर्धा का आयोजन किया

Ravi Sahu

मादक पदार्थ की धरपकड़ मैं श्यामपुर पुलिस को मिली सफलता

Ravi Sahu

वन परिक्षेत्र करकी का मामला

Ravi Sahu

माली समाज मोहल्ले में गणेश उत्सव के दौरान झांकियां एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कर मनाया जा रहा है गणेशोत्सव 

Ravi Sahu

अनुविभागीय अधिकारी गुना द्वारा जप्‍तशुदा वाहनों को राजसात कर नीलामी/ निष्‍पादन कार्यवाही की सूचना

Ravi Sahu

आपकी सरकार आपके द्वारा का कार्यक्रम

Ravi Sahu

Leave a Comment